आपके विचार से माँ ने ऐसा क्यों कहा कि लड़की होना पर लड़की जैसी मत दिखाई देना?
Answers
Answered by
3
Answer:
मां के इन शब्दो मैं लक्षणिकता विद्यमान है । लड़की होने का तात्पर्य है कि कोमलता, सुंदरता, शालीनता , सहनशीलता आदि स्वभाविक गुण होते हैं, इन गुणों के कारण ही परिवार बनते हैं और समाज का विकास होता है। किंतु साथ ही मां का यह कहना लड़की जैसी दिखाई मत देना का तात्पर्य है के उसमें सामाजिक स्थितियों अथवा अन्याय शोषण का विरोध करने का साहस भी होना अनिवार्य है । उसे डरपोक नहीं होना चाहिए जहां उसके मन में कोमलता तथा ममता के भाव हैं, वहां उसमें अन्याय , शोषण आदि का विरोध करने का साहस भी होना चाहिए।
Similar questions