आपकी विज्ञान के अध्यापक द्वारा 'स्वास्थ्यवर्धक भोजन' संबंधी जानकारी दी गई है।आप उन जानकारियों को विस्तृत रूप में बताते हुए अपने अभिभावक को पत्र लिखें ।
Answers
आपकी विज्ञान के अध्यापक द्वारा 'स्वास्थ्यवर्धक भोजन' संबंधी जानकारी दी गई है।आप उन जानकारियों को विस्तृत रूप में बताते हुए अपने अभिभावक को पत्र लिखें ।
न्यू शिमला सेक्टर 2 ,
शिमला 171002 ,
दिनांक-05-05-2021 ,
आदरणीय पिता जी,
नमस्ते पिता जी आशा करता हूँ , आप ठीक होंगे| मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आज कक्षा में हमें विज्ञान के अध्यापक द्वारा 'स्वास्थ्यवर्धक भोजन' संबंधी जानकारी दी गई है। मैं आपको यह समझाना चाहता हूँ कि हमें भोजन का सेवन सही समय में करना चाहिए | शुद्द आहार और पोष्टिक आहार खाना चाहिए | स्वस्थ रहने के लिए भोजन का सही से ग्रहण करना बहुत जरूरी है | जब तक हम स्वस्थ्य होगे , हमारा शरीर सही चलेगा | हमें इस उम्र में अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है | आप अपना और घर में सभी का ध्यान रखना |
आपके पत्र का इंतजार करूंगा | आप सब अपना ध्यान रखना |
आपका बेटा ,
विजय कुमार |
Explanation:
आपकी विज्ञान के अध्यापक द्वारा 'स्वास्थ्यवर्धक भोजन' संबंधी जानकारी दी गई है।आप उन जानकारियों को विस्तृत रूप में बताते हुए अपने अभिभावक को पत्र लिखें ।