Math, asked by sureshkumarsolanki42, 1 month ago

आपके व परिवार के द्वारा एक वर्ष में कुल कितनी यूनिट बिजली का उपयोग किया गया?​

Answers

Answered by basaratkhan7410
11

Answer:

आपके व आपके परिवार के द्वारा 1 वर्ष में कुल कितनी यूनिट बिजली का उपयोग किया गया

Answered by roopa2000
0

Answer:

मैंने इस वर्ष बिजली 3000 इकाइयों में उपयोग किया है।

I have used it in year 3000 of units.

Explanation in detail:

आपको ये जानना जरूरी है कि आपके घर में लगे टीवी, फ्रिज, कूलर या एसी जैसे इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेंन्ट्स कितनी यूनिट बिजली की खपत करते हैं. वैसे तो हर चीज का हिसाब लगा पाना काफी मुश्किल काम है. कौन सी चीज कितना यूनिट बिजली खर्च कर रही है, ये पता करना थोड़ा मुश्किल काम है. तो चलिए आपको समझाते हैं कि आप अपने घर के उपकरणों का हिसाब कैसे लगा सकता हैं.

अक्सर हम सोचते हैं कि बिजली का बिल इतना मंहगा क्यों आया है. महीने के आखिर में आने वाला मासिक बिल आपको ये तो बता देता है कि आपने औसतन कितने यूनिट बिजली खर्च की है. लेकिन इसके बाद भी आप ये नहीं पता लगा पाते कि इतनी यूनिट्स बढ़ी कैसे? और फिर आप चाह कर भी बिजली की सही बचत नहीं कर पाते हैं.

आसान भाषा में समझिए:

सबसे पहले यूनिट का मतलब समझिए. 1 यूनिट यानी 1 किलोवॉट प्रति घंटा मतलब कि 1000 वॉट का कोई उपकरण 1 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो उससे 1 यूनिट बिजली खर्च होती है. आमतौर पर घरों में एलईडी बल्ब, पंखा, एसी, टीवी, फ्रिज, ट्यूबलाइट, माइक्रोवेव ऑवन, आइरन, वाशिंग मशीन, लैपटॉप और मिक्सर आदि जैसे सामान लगे हो सकते हैं. 9 वॉट के 3 बल्ब अगर 10 घंटे जलते हैं तो इससे 270 वॉट बिजली खर्च होगी. इसी तरह 60 वॉट के 4 पंखे घर में लगे हों और अगर 12 घंटे चलते हैं तो 2880 वॉट बिजली खर्च होगी. इसी तरह 1600 वॉट का 1 AC 5 घंटे चले तो उससे 8000 वॉट बिजली खर्च होगी. और अगर एक TV 2 घंटे चले तो 140 वॉट बिजली लगेगी. इसी तरह 200 वॉट का फ्रिज 8 घंटे चलने पर 1600 वॉट बिजली की खपत करेगा. 750 वॉट का आइरन आधे घंटे इस्तेमाल हो तो 375 यूनिट बिजली खर्च करेगा. आपका 50 वॉट का लैपटॉप 2 घंटे चले तो 100 वॉट बिजली खर्च करेगा. इस तरह आप घंटे के हिसाब से बिजली यूनिट के बारे में पता कर सकते हैं.

ऐसे काउंट होता है बिजली का बिल

मान लीजिए 1 दिन में आपके घर में लगे सभी उपकरण से बिजली का खर्च 15000 वॉट होता है. इसमें 1000 का भाग दें तो उत्तर 15 आएगा. यानी आसान भाषा में समझा जाए तो एक दिन में आपके घर में 15 यूनिट बिजली खर्च होती है. पूरे महीने के हिसाब से यह 450 यूनिट हुआ. अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आपका बिल कम आएगा और अगर आप शहरी इलाके में रहते हैं तो ज्यादा आएगा. आमतौर पर 450 यूनिट के हिसाब से ग्रामीण इलाके का बिजली बिल 2000 रुपये के आसपास और शहरी क्षेत्र के लिए लगभग 2500 रुपये होगा. यह बिल फिक्स्ड चार्ज और इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी जोड़ कर तैयार होता है.

Similar questions