Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

आपके विद्यालय की घंटी, ध्वनि कैसे उत्पन्न करती है?

Answers

Answered by nikitasingh79
7

उत्तर :  

हमारे विद्यालय की घंटी ध्वनि निम्न प्रकार से उत्पन्न करती है  :  

हमारे विद्यालय की घंटी मिश्र धातु की बनी है। जिसे हथौड़े की चोट से कंपमान किया जाता है । उससे ध्वनि तरंग उत्पन्न होती है । तंरग एक विक्षोभ है जो वायु के माध्यम से गति करती है और माध्यम के कण निकटवर्ती कणों में गति उत्पन्न कर देते हैं । यह कण इसी प्रकार की गति अन्य कणों में भी उत्पन्न करते हैं । माध्यम के कण स्वंय तो आगे नहीं बढ़ते लेकिन विक्षोभ आगे बढ़ता है । इससे ध्वनि उत्पन्न हो जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।  

Similar questions