Hindi, asked by VibhaChauhan, 10 months ago

आपके विद्यालय के कुछ अध्यापक समय पर कक्षा में नहीं पहुँचते,इसकी shikayat करते
हए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
Whoever will tell me the correct answer I will mark as brainiest! ​

Answers

Answered by Anonymous
107

Answer:

आपके विद्यालय के कुछ अध्यापक समय पर कक्षा में नहीं पहुंचते इसके लिए शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें ।

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : अध्यापक समय पर कक्षा नहीं पहुंचते इस हेतु शिकायत पत्र ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के नवी कक्षा का छात्र हूं । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय के कुछ ऐसे अध्यापक हैं जो हमारे क्लास में नित्य दिन कक्षा में अपने समय पर नहीं पहुंचते । वह हमेशा 15 , 20 से 25 मिनट लेट रहते हैं । हम लोगों का एग्जाम आने वाला है , और कुछ अध्यापक कक्षा में अपने समय पर आते ही नहीं । विलंब होने के कारण वह ज्यादा कुछ भी नहीं पढ़ा पाते । हमारा सिलेबस बहुत ही पीछे और अधूरा चल रहा है ।

अतः आपसे नर्म निवेदन है कि कृपया इस विषय पर कोई ठोस कदम उठाएं ।

आपका विश्वासी छात्र

निशांत पाणिनि

वर्ग : ०९

क्रमांक : ०३

खंड : ( अ )

दिनांक : ०३/०२/२०२०


Anonymous: Great effort
Anonymous: Thanks
BrainlyCoder: hi
Anonymous: Yes!
Anonymous: wonderful answer
Anonymous: Thanks dear
Anonymous: :)
Answered by BrainlyCoder
111

Answer:

एक स्कूल आवेदन पत्र का उपयोग व्यक्ति या चयन समिति को प्रवेश के लिए एक आवेदक को पेश करने के लिए किया जाता है। इस पत्र का उपयोग निजी स्कूल में ग्रेड में छात्रों के लिए प्रवेश के लिए किया जा सकता है।

Explanation:

सेवा मे,

प्राचार्य महोदय

सैनिक स्कूल, तिलैया

विषय : अध्यापक समय पर कक्षा नहीं पहुंचते इस हेतु शिकायत पत्र ।

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के ग्यारहवाँ कक्षा का छात्र हूं । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय के कुछ ऐसे अध्यापक हैं जो हमारे क्लास में नित्य दिन कक्षा में अपने समय पर नहीं पहुंचते । वह हमेशा 25 मिनट लेट रहते हैं । हम लोगों का परीक्षा आने वाला है , और कुछ अध्यापक कक्षा में अपने समय पर आते ही नहीं । केवल कुछ शिक्षक जो ईमानदार हैं वे शिक्षण के लिए आते हैं। विलंब होने के कारण वह ज्यादा कुछ भी नहीं पढ़ा पाते । हमारा सिलेबस बहुत ही पीछे और अधूरा चल रहा है ।

अतः आपसे नर्म निवेदन है कि कृपया इस विषय पर कोई ठोस कदम उठाएं ।

आपका विश्वासी छात्र

नाम: राजदीवंशु मौर्य

वर्ग : 1 1

क्रमांक : 27

खंड : ( A )

दिनांक : 03/02/2020

Similar questions