आपको विद्यालय की ओर से कश्मीर भ्रमण का अवसर मिला है।
इसके लिए धन-राशि मँगवाने के लिए पिता जी को पत्र लिखें।
Answers
Answer:
६७८-७६६ करोल बाग
६७८-७६६ करोल बागनई दिल्ली
दिनांक 14 मार्च 2020
पूज्य पिताजी
सादर प्रणाम
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि मेरे विद्यालय की ओर से कश्मीर भ्रमण का एक अवसर मिला है जिसमें 2 , 3 वर्ग के छात्र छात्राएं कश्मीर भ्रमण पर जा रहे हैं । देश में मेरा वर्ग भी जा रहा है। मेरी भी बहुत इच्छा हो रही है कि मैं भी कश्मीर भ्रमण के लिए जाऊं क्योंकि मैं कभी कश्मीर नहीं गया और ना ही कश्मीर की वादियां देखी । यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि मैं कश्मीर जा रहा हूं वह भी अपने क्लासमेट्स के साथ । लेकिन मेरे पास धनराशि नहीं है । मैं चाहता हूं कि आप कुछ धनराशि भिजवा देते तो मुझे कोई तकलीफ नहीं होती ।
आपका प्रिय पुत्र
अभिमन्यु
रूही छात्रावास,
नई दिल्ली,
दिनांक : 22 फरवरी 2020,
पूज्य पिता जी,
सादर चरण स्पर्श,
मैं कुशल पूर्वक हूँ और आशा करती हूं कि आप लोग भी सकुशल होंगे | पिताजी, इस पत्र के माध्यम द्वारा मैं आपको एक शुभ समाचार देना चाहती हूँ| वह शुभ समाचार यह है कि हमारा विद्यालय कश्मीर यात्रा पर जा रहा है और उन छात्र एवं छात्राओं को ले जा रहा है जिन्होंने पिछले वर्ष अपने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए थे और मैं उन विद्यार्थियों में से एक हूँ | मेरी भी इस भ्रमण यात्रा में जाने की बहुत इच्छा है तथा में भी अपने साथियों के साथ मनोरंजन करना चाहती हूँ परंतु पिछले माह जो आपने धनराशि भिजवाई थी वह समाप्त हो गई है | इसलिए मैं आशा करती हूं कि आप मुझे कुछ और धनराशि भिजवा देंगे ताकि मैं इस यात्रा पर जा सकूं |
आपकी बेटी,
विशाखा