Science, asked by priyadarshanitomar53, 1 month ago

आपके विद्यालय के प्रांगण में एक वृक्ष है। यह पतझड़ में अपनी पत्तियों गिरा देता है। इन पत्तियों के निपटान का सर्वोचित तरीका कौन-सा है ?
(A) पत्तियों का विद्यालय प्रांगण के बाहर जला देना।
(B) पत्तियों को विद्यालय के प्रांगण में बिखेरे रहने देना।

(C) पत्तियों को आस-पास के जलक्षेत्र में बहा देना।
(D) पत्तियों को एक पड्ढे में डालकर कम्पोस्ट प्राप्त करना ।​

Answers

Answered by sadafsiddqui
1

2) सोबतच्या चित्राचे निरीक्षण करून प्रश्नांची उत्तरे लिहा. अ आणि ब भागाची नावे​ I

Answered by franktheruler
0

पतझड़ में वृक्ष के पत्तियों गिरा विद्यालय के प्रांगण में गिराने पर उसके निपटान का सर्वोचित तरीका है - (D) पत्तियों को एक पड्ढे में डालकर कम्पोस्ट प्राप्त करना ।​

पत्तियों को एक  पड्ढे में डालकर एक प्रकार का खाद - कम्पोस्ट पाया जा सकता है।

कम्पोस्ट जैविक खेती में बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा जैव पदार्थो  को पड्ढे में इकठ्ठा कर कुछ समय तक छोड़ रखने पर आसानी से प्राप्त हो सकता है।

इससे गंदगी भी नहीं होगी और उपयोगी खाद भी प्राप्त होगा।

अतः पत्तियों के निपटान का सवोचित तरीका यही है।

(A) पत्तियों का विद्यालय प्रांगण के बाहर जला देना।

पत्तियों को विद्यालय के प्रांगण  बाहर जलाने पर वातावरण प्रदूषित होता है।

अतः यह तरीका सर्वोचित तरीका नहीं है

(B) पत्तियों को विद्यालय के प्रांगण में बिखेरे रहने देना।

पत्तियों को ऐसे ही प्रांगण में बिखेरे रहने देने से गंदगी होगी। अतः, यह नहीं करना चाहिए।

(C) पत्तियों को आस-पास के जलक्षेत्र में बहा देना।

पत्तियों को आस-पास के जलक्षेत्र में बहा देने से जलक्षेत्र प्रदूषित होगा। अतः, यह नहीं करना चाहिए।

Similar questions