Hindi, asked by kumariananyaraj721, 20 hours ago

आपके विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी पुस्तकों का अभाव है पुस्तके मंगवाने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्या जी को प्रार्थना पत्र लिखिए।

Answers

Answered by sangitasonkusale80
1

Explanation:

रामघाट रोड,

अलीगढ़

दिनांक: 15-3-2021

पुस्तकालयाध्यक्ष,

मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल

रामघाट रोड,

अलीगढ़

विषय – कहानियों की किताब मंगाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

मैं अमन इसी विद्यालय का दसवीं का छात्र हूं। मुझे किताबें पढ़ने का बहुत शौक है। किसी भी रोचक विषय पर लिखा रुचिकर और ज्ञानवर्धक लेख मैं अति उत्सुकता से पढ़ता हूं।

लेकिन कहानियों की किताबें पढ़ने का मुझे विशेष शौक है।जब भी मैं पुस्तकालय जाता हूं कहानियों की किताबें ही पढ़ता हूं और इसलिए लाइब्रेरी में मौजूद सारी कहानियों की किताब मैंने पढ़ लीं है। मैं चाहता हूं कि लाइब्रेरी में कुछ नई कहानियों की किताबें लाईं जाए।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे अनुरोध पर पुस्तकालय में कहानियों की किताबों की व्यवस्था करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

प्रार्थी

मोहन

कक्षा- दसवीं (एक विद्यार्थी )

Similar questions