Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आपके विद्यालय का पुस्तकालय विभिन्न प्रकार की पुस्तकों से भरा हुआ है परंतु हिंदी की पत्र पत्रिकाओं व उच्च कोटि का साहित्य मंगवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
(Class 10 HINDI B Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
701
सेवा में,

प्रधानाचार्य,

मॉडर्न पब्लिक स्कूल

करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक: १०.११.२०..

विषय: पुस्तकालय में हिंदी की पत्र पत्रिका व उच्च कोटि का साहित्य मंगवाने हेतु

महोदय,

गत सप्ताह आप ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला था। आपने छात्रों को पुस्तकालय से अच्छी अच्छी पुस्तकें निकलवाकर उनका अध्ययन करने की भी प्रेरणा दी थी। लेकिन पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं का अभाव है। अंग्रेजी की तो बहुत सी पत्रिकाएं आती है जबकि हिंदी की बहुत कम पत्रिका आती है। पुस्तकालय में छात्रों ने जिन पत्रिकाओं की मांग की थी वह प्राय: विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। हम सभी छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी पत्रिकाओं को भी पढ़ना चाहते हैं।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि हिंदी पत्रिकाओं को मंगवाने की व्यवस्था करें। पत्रिकाओं के अध्ययन से जहां छात्र वर्ग के ज्ञान में वृद्धि होती है वहां उनका प्रयास मनोरंजन भी होता है।

आशा है कि आप हमारे प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

कखग

कक्षा १० (अ)

अनुक्रमांक

Answered by piyush909
203

सेवा में

प्रधानाचार्य

मॉडर्न पब्लिक स्कूल

करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक 20 नवंबर 2019

विषय पुस्तकालय में हिंदी की पत्र-पत्रिका वह वचन उच्च कोटि का साहित्य मंगल वाणी हेतु मंगवाने हेतु

महोदय

सभा प्रधान प्रार्थना सभा में विद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करने हेतु हुए विद्यालय के पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला अपना छात्रों को पुस्तकालय से पुस्तक का अध्ययन करने की आशा है कि आप हमारे पर ध्यान देंगे

आपका आज्ञाकारी शिष्य

कक्षा 10

Similar questions