आपके विद्यालय की सैर का वर्णन करने वाला पत्र अपनीसहेली/अपने मित्र को लिखिए : (पत्र निम्न प्रारूप में हो ।)
Answers
आपके विद्यालय की सैर का वर्णन करने वाला पत्र अपनीसहेली/अपने मित्र को लिखिए : (पत्र निम्न प्रारूप में हो ।)
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
हेल्लो माशा ,
हेल्लो माशा , आशा करती हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है, साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | इस पत्र के माध्यम से मैं आपको अपने विद्यालय की सैर के बारे में बताना चाहता हूँ| मेरा विद्यालय बहुत बड़ा और बहुतअच्छा है | मेरा विद्यालय का नाम कॉन्वेंट तारा हॉल है| यहाँ पढ़ाई भी बहुत अच्छी है और मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है | पढ़ाई के साथ-साथ और भी प्रतियोगिता होती है | जिस में भाग लेने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है | मेरे विद्यालय में लगभग 35 कमरें है।
मेरे विद्यालय का प्रांगण बहुत बड़ा है । यहाँ पर बच्चों को रहने के लिए छात्रावास भी है | बच्चे दूर-दूर से पढ़ने आते है| यहां की प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय अत्यंत समृद्ध है । हमारे विद्यालय की प्रयोगशाला आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त हैं । फुटबाल, वालीबाल, बास्केटबॉल सबका कोर्ट अलग है। यहाँ पर कंप्यूटर लैब भी है। हमारे यहां सभी शिक्षक अपने-अपने विषय में निपुण है तथा हमारे प्रधानाचार्य भी बहुत विद्वान और अनुशासन प्रिय व्यक्ति है।
तुम्हारी सहेली,
कविता शर्मा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/4425329
आपके मित्र का बनाया हुआ मॉडल अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले के लिए चुन किया गया है । उसे बधाई देते हुए पत्र
Answer:
excellent nice good best