आपके विद्यालय का टूर शैक्षिक भ्रमण हेतु राजस्थान जा रहा है इसमें शामिल होने की अनुमति ₹3000 मांगते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिए
Answers
परीक्षा भवन,
नई दिल्ली,
दिनांक : 20 मार्च 2020,
पूज्य पिता जी,
सादर चरण स्पर्श!
मैं कुशल पूर्वक हूं और आशा करता हूँ,कि आप लोग भी सकुशल होंगे| पिताजी, इस पत्र के माध्यम द्वारा मैं आपको यह बताना चाहता हूँ क्योंकि हमारा विद्यालय शैक्षणिक भ्रमण हेतु राजस्थान में "जैसलमेर" जा रहा है | विद्यालय छात्र एवम छात्राओं को ले जा रहा है जिन्होंने पिछले वर्ष अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए थे परंतु इसके लिए ₹3000 की राशि की आवश्यकता है | मेरी इस भ्रमण पर जाने की अत्यधिक इच्छा है| आशा करता हूँ,कि आप मुझे भ्रमण पर जाने की अनुमति दे देंगे और इसके साथ उपयुक्त राशि भी भिजवा देंगे |
आपका बेटा
अर्श!♡
Answer:
Answer:
२३-६५४ सिविल लाइन
गोरखपुर , लखनऊ
दिनांक: 20 मार्च 2020
पूज्य पिताजी
सादर प्रणाम ।
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । आपकी और मां की तबीयत कैसी है ? दरअसल मेरा यह पत्र लिखने का कारण है कि मैं अपने विद्यालय के तरफ से विद्यालय का टूर शैक्षणिक भ्रमण के लिए राजस्थान जा रहा हूं । यह मेरे जीवन का एक पहला टूर होगा । जो कि मैं अपनी विद्यालय की तरफ से जा रहा हूं मेरे सभी मित्र भी जा रहे हैं । लेकिन इस टूर में जाने के लिए ₹3000 की आवश्यकता है । मुझे विश्वास है कि आप मुझे ₹3000 मनी ऑर्डर के द्वारा मेरे लिए भेज देंगे । और मुझे यह भी आशा है कि आप मुझे इस टूर पर जाने की अनुमति दे देंगे । यह एक शैक्षणिक भ्रमण है जिसमें कि हमें शिक्षा के बारे में और आधुनिक चीजों के बारे में दिखाया और बताया जाएगा ।
आपका पुत्र
नेतन
Explanation:
May this ANSWER will help you plz mark has brainliest