Hindi, asked by mangatjasmine06, 8 months ago

आपके विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। बाल दिवस पर होने वाले इस मेले के बारे में बताते हुए सूचना जारी करें। ---अथवा--- बीमारी के कारण दसवीं कक्षा में पी.टी.2 की परीक्षा देने में असमर्थ छात्र की ओर से प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए।
please answer​

Answers

Answered by bhatiamona
21

आपके विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। बाल दिवस पर होने वाले इस मेले के बारे में बताते हुए सूचना

              सूचना

आप सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि अगले महीने विद्यालय के 14 नवम्बर  2020 बाल दिवस वाले दिन मेले का आयोजन किया जा रहा है | आप सभी छात्रों को इस   विद्यालय में आना अनिवार्य है| मेले में इच्छुक विद्यार्थी अपना स्टॉल भी लगा सकते है| अधिक जानकारी के लिए अपनी कक्षा अध्यापक से संपर्क करें|

धन्यवाद,  

D.A.V पब्लिक स्कूल दिल्ली ,

विद्यालय सचिव|

अमन शर्मा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

बीमारी के कारण दसवीं कक्षा में पी.टी.2 की परीक्षा देने में असमर्थ छात्र की ओर से प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए।

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,  

शिमला पब्लिक स्कूल,

दिनांक-3-10-2020  

विषय : बीमारी के कारण दसवीं कक्षा में पी.टी.2 की परीक्षा देने में असमर्थ छात्र की ओर से प्रधानाचार्य को एक पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मेरा नाम कृष्ण शर्मा है| मैं एक कुछ दिनों से बीमार था| मुझे पीलिया हो गया है| डॉक्टर से मुझे आराम करने को कहा है| बीमारी के कारण मैं दसवीं कक्षा में पी.टी.2 की परीक्षा देने में असमर्थ हूँ| कृपया करके मेरी तबियत को देखते हुए मुझे परीक्षा न देने की अनुमति प्रदान करें| ठीक होने के बाद मैं परीक्षा अवश्य दूंगा| आपकी महान कृपा होगी|

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

कृष्ण शर्मा (बी)|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4394459

Suchna lekhan on netra janch shivir

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬▬

https://brainly.in/question/23506168

आप पिछले दो दिनों से विद्यालय में ठीक समय पर उपस्थित नहीं हो पा रहे हो।

प्रधानाचार्य को विद्यालय में विलम्ब से पहुँचने का कारण बताते हुए क्षमादान के लिए पत्र

लिखिए।

Similar questions