आपके विद्यालय में एक मेले का आयोजन किया गया था। यह किस अवसर पर, किस उद्देश्य से किया गया था? उसके लिए आपने क्या क्या तैयारियां की? आपने और आपके मित्रों ने एवं शिक्षकों ने उसमें क्या क्या सहयोग दिया था? इन बिंदुओं को आधार बनाकर 250 शब्दों में एक निबंध लिखिए।
Answers
Hello friends.
बच्चोंमें वैज्ञानिक अविष्कार की सोच विकसित करने के लिए स्थानीय मांटेंसरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में विज्ञान मेला आयोजित किया गया। मेले का उदघाटन माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी मन्नाराम मीणा ने किया। विज्ञान प्रभारी नीलम विश्नोई के निर्देशन में विभिन्न मॉडलों का अवलोकन मुख्य अतिथि ने किया। इस मौके पर संस्था के मंत्री सुल्तान सिंह तंवर, विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश कुमार कल्ला, संस्था के सहमंत्री नाथू सिंह तंवर, विज्ञान शिक्षक योगेश झा, दुर्गाशंकर सुथार एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यालय की छठीं कक्षा से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने तंत्रिका तंत्र, सौर ऊर्जा, सीवरेज वाटर, ट्रीटमेंट प्लांट, ज्वालामुखी, पवन ऊर्जा, यांत्रिक उर्जा, वायु प्रदूषण, अग्नि शमन यंत्र, हाइड्रोलिक लिफ्ट मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
पोकरण(आंचलिक) | राजकीयउच्च माध्यमिक विद्यालय केलावा में विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल सूंडिया ने बताया कि विज्ञान क्लब के प्रभारी महेन्द्र बारूपाल ने बताया कि पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में मोतीसिंह ने प्रथम, कालूसिंह ने द्वितीय तथा निरमा कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मॉडल प्रतियोगिता में पूनमसिंह ने प्रथम, चिरमी ने द्वितीय तथा गोभी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पत्रवाचन प्रतियोगिता में जसूदान ने प्रथम, जसु कंवर ने द्वितीय तथा जेठूदान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महिपालसिंह ने प्रथम, प्रतापसिंह ने द्वितीय तथा दिलीप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सूंडिया ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही कमल शर्मा रजनीश कल्ला ने विचार व्यक्त किए।
hope it's helpful for you...
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
विद्यालय में एक मेले का आयोजन
हमारे विद्यालय में 8 मार्च 2020 को महिला दिवस के अवसर परहस्त कला प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया | मेले का उद्देश्य महिलाओं की मेहनत और हिम्मत को और उजागर करने के लिए किया गया था| मेले बहार की महिलाओं को आमंत्रित किया था , ताकी सभी अपने हुनर को दिखा सके| मेला सुबह 10 बज़े शुरू हो गया था|
मेले की तैयारी हमने महीना पहले ही शुरु कर दी थी | बारहवीं कक्षा में होने के नाते हमारा कर्तव्य था , मेले की सारी ज़िमेदारी हमारी थी | मैंने और मेरे मित्रों ने मिलकर सारा काम बहुत अच्छे से किया | मेले वाले दिन हमने सबका ध्यान रखा जो मेहमान बहार से आए थे उनका भी ध्यान रखा |
- जगह-जगह विज्ञापन लगवा दिए थे , ताकी बहुत सारे लोग इस मेले में आकर मज़ा ले सके |
- हमने मेले और भी स्कूल को निमंत्रण दिए थे ताकी वह भी अपने हाथों से बनी चीजों को मेले में स्टाल लगा सके |
- हमने अपने विद्यालय में सभी कक्षाओं से पांच-पांच बच्चों की टीम बना ली थी और तैयारी शुरू कर दी |
- हमने मिलकर बहुत सारी चीज़ें बनाई | जैसे मिट्टी से सजावट की चीज़ें , कागजों से बनी चीज़ें आदि | प्रदर्शनी में हाथ से बने सजावट की चीज़े और रोज़ उपयोग लाए जाने वाली चीज़ें बनाई थी |
- जैसे हाथ से बने गुलदस्ते , हैंगर , रुमाल , कपड़े , कढ़ाई से बनी चीज़ें , आदि | हमने पूरी तैयारी के दी थी | अभी अध्यापकों को भी निमंत्रण दे दिए थे और उनसे भी सलाह ली और क्या-क्या करना चाहिए |
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अंत में सब की तारीफ की और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| सब कुछ बहुत अच्छा हुआ , सब ने बहुत मजे किए मेले में बहुत सारी बिक्री भी हुई |
Read more
https://brainly.in/question/14535149
Apne Vidyalay Mein aayojit Christmas Mele ke Vishay Mein Apne Anubhav batate Hue Apne Mitra ko Patra likhiye