Hindi, asked by shanvithareddy10, 8 months ago

आपके विद्यालय में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के छात्र अध्यक्ष होने के नाते उसकी जानकारी देते हुए सूचना लेखन I need 100-150 words n proper ans

Answers

Answered by ıtʑFᴇᴇʟɓᴇãᴛ
54

\mathtt{\huge{\underline{\red{प्रश्न \:? }}}}

★ आपके विद्यालय में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के छात्र अध्यक्ष होने के नाते उसकी जानकारी देते हुए सूचना लेखन I

\mathtt{\huge{\underline{\orange{प्रारूप:-}}}}

  • सबसे पहले ऊपर मध्य में शीर्षक के विषय की 'सूचना' लिखा जाना चाहिए।

  • सूचना प्रसारित कराने वाली संस्था का नाम

  • दिनांक

  • विषय

  • सूचना का लेखन ( अनुछेद )

  • सूचना देने वाले का पद

  • सूचना देने वाले का नाम

\mathtt{\huge{\underline{\green{उत्तर :-}}}}

_____________सूचना__________

___________डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल__________

_________हिंदी दिवस का आयोजन__________

दिनांक : 10/09/2020

इस विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि 14 सितंबर को विद्यालय में हिन्दी दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिवस पर तरह तरह की प्रतियोगिताएं होंगी ।जो भी छात्र इन प्रतियोगताओं में अभिनय करने के इच्छुक हों, वे 12 अगस्त 2020 को विद्यालय के व्हाट्सअप ग्रुप पर वीडियो बना कर भेजें । जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे पृश्कर मिलेंगे। वीडियो बनाते वक्त मास्क का प्रयोग करें । अधिक जानकारी के लिए हिन्दी शिक्षक से संपर्क करें ।

क, ख, ग

छात्र सचिव

_____________________________________


Anonymous: Great ♥️♥️♥️♥️
Answered by bhatiamona
19

आपके विद्यालय में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के छात्र अध्यक्ष होने के नाते उसकी जानकारी देते हुए सूचना लेखन I

सूचना लेखन

प्रिय छात्रों ,  

विद्यालय के छात्र अध्यक्ष होने के नाते में आप सभी छात्रों को सूचित करना चाहता हूँ कि 14-03-2021 को विद्यालय में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ावा देना है | हिंदी भाषा को समझाना है |

सभी छात्रों से मेरा अनुरोध है कि इच्छुक छात्र अपना नाम अपनी मुख्य अध्यापक को लिखवा दे | कार्यक्रम में स्व-रचित लेख, कविताएँ एवं कहानियाँ , नाटक आदि में छात्र भाग ले सकते है | आप सभी छात्र आमंत्रित है |

छात्र अध्यक्ष ,

सचिन मेहता |

Similar questions