Hindi, asked by kavishsolanki9, 8 months ago

आपके विद्यालय में कुछ अतिथि आए थे जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी आप को सौंपी गई थी अपनी माताजी को पत्र लिखकर बताइए कि वे अतिथि विद्यालय में क्यों आए थे और अब और आपने उनका स्वागत कैसे किया विस्तार से बताइए​

Answers

Answered by anupmehta2010
35

आपके विद्यालय में कुछ अतिथि आए थे, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी

आपको सौंपी गई थी। अपनी माता जी को पत्र लिखकर बताइए कि वे

अतिथि विद्यालय में क्यों आए थे और उनके लिए क्या-क्या किया।

छात्रावास

यशवंत स्कूल,

नई दिल्ली।

दिनांक - 8 नवंबर, 20XX

पूजनीय माताजी,

सादर चरण स्पर्श

आशा हैं कि आप सकुशल एवं स्वस्थ होंगे। मैं ठीक हूँ और परीक्षा के लिए

कड़ी मेहनत कर रहा हूँ।

आज मेरे विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अंधेर नगरी चौपट राजा नामक नाटक का मंचन भी किया गया। इस कार्यक्रम की तैयारी कई दिन पहले ही आरंभ हो गई थी। इस कार्यक्रम के लिए सभी विद्यार्थियों को कुछ न कुछ जिम्मेदारी दी गई थी। मुझे मुख्य अतिथि की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मुझे पूरे समय उनके साथ ही रहना था ताकि उन्हें जो भी चाहिए उसकी व्यवस्था में

शीघ्र करवा दें।

आपके आर्शीवाद से मैंने अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह निभाई। अतिथि, मेरे शिक्षक से मेरी बहुत प्रशंसा कर रहे थे। पिताजी को मेरा प्रणाम एवं छोटी को मेरा प्यार दीजिएगा।

आपका आज्ञाकारी पुत्र,

गौरव

Attachments:
Similar questions