आपके विद्यालय में कौन-कौन से खेल खेलने की सुविधाएं प्राप्त है आप अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को विद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निवेदन पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में
प्रधानाचार्य
स्कूल का नाम
दिनांक
विषय - विद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु
महोदया जी
आप से नर्म निवेदन है कि हमारी कक्षा में जो बच्चे हैं उन्हें खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करवाने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए खेल की सामग्री होना जरूरी है। उनके खेल के लिए अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराएं। अतः जिससे हमारे बच्चे भविष्य में खेल के प्रति और आगे जा सके और हमारे देश का नाम रशन कर सकें। अतः आपसे निवेदन है कि आप खेल की सामग्री हमारी विद्यालय के लिए उपलब्ध कराएं ।
धन्यवाद!
4.5
Explanation:
परीक्षा भवन
क ख ग नगर ।
दिनांक 2 अगस्त 2016
सेवा मे ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
च छ ज विद्यालय
ट ठ ड नगर ।
विषय - खेल सामग्री मँगवाने हेतु पत्र ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मै आप के विद्यालय की 10वीं ब का छात्र हूँ । साथ ही विद्यालय का खेल सचिव भी हूँ । हमारे विद्यालय में खेल सामग्रियों का नितांत अभाव है जिससे विद्यार्थियों को अभ्यास मे मुश्किल का सामना करना पडता है ।अगले माह से अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिताएँ भी प्रारंभ होने वाली हैं ।
अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि विद्यालय मे आवश्यक खेल सामग्री अतिशीघ्र मँगवाने का कष्ट करें। इससे न केवल हमारा विद्यालय जीत हासिल करेगा अपितु विद्यालय का नाम भी रोशन होगा ।
सधन्यवाद ।
भववदीय
क्ष त्र ज्ञ ।