आपके विद्यालय में खेल दिवस मनाया गया इससे आप सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ देखा दो मित्रों के बीच विद्यालय में मनाए गए खेल दिवस की विशेषताओं को प्रकाशित करते हुए संवाद लिखिए
Answers
केंद्रीयविद्यालय बीएसएफ डाबला,जैसलमेर में वार्षिक खेल-दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय दक्षिण जैसलमेर के उप महानिरीक्षक बीएस राजपुरोहित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह 9.30 बजे मुख्यातिथि के आगमन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य केएल मीणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा छात्रों द्वारा वर्ष भर अर्जित की गई खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने खेलों में खेल भावना बनाए रखने की बात कहते हुए प्रतिभागियों को शपथ दिलाई तथा खेल आरंभ की घोषणा की। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
प्रतियोगिताओं का मुख्य आकर्षण प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित बिस्किट दौड़, बोरा दौड़, नीबू दौड़ रही। इसके साथ ही विद्यालय के अंडर-14, अंडर-17, एवं अंडर-19, के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख 100 मीटर रेस 4 गुणा100 मीटर रिले रेस आदि शामिल थी। कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं तथा राष्ट्रीय, राज्य स्तर एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रसन्न होकर उन्हें साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए भारत-पाक सीमा पर भ्रमण पर आमंत्रित किया।
जैसलमेर. केवी डाबला में खेलकूद दिवस का उद्घाटन करते अतिथि