आपके विद्यालय में खेल दिवस पर
कौन-कौन से खैन ठोते हैं।
Answers
Answered by
0
स्कूल में खेल दिवस का आयोजन
- आबूरोड| श्रीस्वामीनारायणउच्च माध्यमिक स्कूल दानवाव में हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अवधेश आढ़ा ने मशाल जलाकर खेल का शुभारंभ किया, साथ ही छात्रों को आपसी सौहार्द की भावना से खेल में विजय प्राप्त करने को कहा। सोमवार को शारीरिक शिक्षक राजेंद्रसिंह सोलंकी गोविंद सिंह देवड़ा की देखरेख में विभिन्न हाउस अनुसार प्रतियोगिता हुई, जिसमें सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़, 200 मीटर, 400 मीटर, रीले दौड़, मटकी फोड़, गोला फैंक, तश्तरी फेंक तथा जूनियर वर्ग में जलेबी कूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- जूनियर वर्ग की जलेबीकूद प्रतियोगिता में रेड हाउस के मोहित तथा येलो हाउस के दीपक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में तश्तरी फैंक छात्र कुंदनेश रेड हाउस ने प्रथम आकाश ब्लू हाउस ने द्वितीय तथा प्रकाश ग्रीन हाउस के तीसरा स्थान तथा छात्रा वर्ग में छाया ग्रीन हाउस, द्वितीय योगिता ब्लू हाउस तीसरे स्थान पर पिंकी रेड हाउस रही। गोला फैंक छात्र वर्ग दिलीप येलो हाउस ने प्रथम, कुंदनेश ने द्वितीय तथा गोपल ने तृतीय स्थान तथा छात्रा वर्ग में योगिता ब्यू हाउस ने प्रथम द्वितीय स्थान पर छात्रा, तीसरे स्थान पर पिंकी रेड हाउस रही तथा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग जशोदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में माधुरी मेहरा, सीमा बानू, जगाराम, हेमंत बोराणा, रविंद्र कुमार, हंसराज बामणिया समेत शिक्षक मौजूद थे।
Follow me✌️
Similar questions