आपके विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से चल रही है इसकी जानकारी देते हुए मित्र को पत्र लिखिए।
Answers
विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से चल रही है इसकी जानकारी देते हुए मित्र को पत्र...
दिनाँक: 20 जून 2021
प्रिय दोस्त मनोज,
मैं अपने घर में कुशलता से हूँ। लॉकडाउन के कारण सारा समय घऱ में ही बीत रहा है। पता नही स्कूल कब खुलेंगे। ऐसे समय में अपने घर में ही समय बिताना पड़ रहा है। मैंने तो घर में अपनी दिनचर्या सेट कर रखी है। मैं रोज उतने बचे ही उठता हूँ, जितना घर स्कूल खुले होने के समय उठता था। हमारे विद्यालय की आनलाइन कक्षा नियमित रूप से चालू हैं, तो मैं नियमित रूप से समय पर अपने लैपटॉप के आगे बैठ जाता हूँ। कक्षा के खत्म होने बात मैं यू-ट्यूब पर कुछ शैक्षणिक चैनल देखकर उनसे कुछ नया-नया सीखने का प्रयत्न कर रहा हूँ। आजकल मैं कुछ नई-नई स्किल्स सीखने का प्रयत्न कर रहा हूँ।
शुरु-शुरु आनलाइस क्लास में कुछ परेशानी होती है, अब आदत पड़ गयी है। अब तो नियमित रूप से आनलाइन कक्षा करने में कोई परेशानी नही होती, लेकिन विद्यालय की कक्षाओं की अभी भी याद आती है। मुझे तो उस समय का इंतजार है, जब सब कुछ सामान्य हो जायेगा और हमारे विद्यालय की नियमित कक्षायें शुरु हो जायेंगी। तुम अपने विद्यालय की आनलाइन कक्षाओं के अपने अनुभवों के बारे में लिखना।
तुम्हारा दोस्त,
राजेश
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अपने सबसे अच्छे दोस्त को एक पत्र लिखे जिससे अभी नहीं मिल पा रहे हैं पत्र में बताऐ आप रोज क्या करते है और जब कुछ दिन बाद उसने मिलेगे तो क्या करेगे
https://brainly.in/question/16458048
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○