Hindi, asked by anwesha95, 1 year ago

आपके विद्यालय में पीने के पानी की समस्या की और ध्यान आकर्षित करते हुए प्रधानाचार्य महोदय को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by aryan8992
188

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,

१६५ ,विकासनगर ,

नयी दिल्ली - ७५

विषय - पानी की उचित व्यवस्था कराने हेतु प्रार्थना - पत्र

महोदय ,

निवेदन यह है कि मैं कक्षा १० अ का छात्र हूँ।  हमारे विद्यालय में पिछले कई दिनों से गन्दा पानी आ रहा है।  कई बार तो बिलकुल पानी नहीं आता है।  इस कारण बाहर  से पानी की बोतले खरीदनी पड़ती है। 

आपसे प्रार्थना है कि  आप त्वरित पानी की उचित व्यवस्था करें ताकि हमारी पानी की परेशानी दूर हो सके।  कई विद्यार्थियों को तो गन्दा पानी पीना पड़ता है या फिर उन्हें प्यासा ही रहना पड़ता है। 

आशा है कि आप इस सम्बन्ध में त्वरित उचित समाधान निकालेंगे। 

सधन्यवाद.

आपका आज्ञाकारी छात्र

रजनीश सिंह

कक्षा - १० अ

दिनांक - ०२/११/२०१

Answered by KrystaCort
75

पीने के पानी की समस्या हेतु प्रधानाचार्या को प्रार्थना  पत्र।

Explanation:

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्या जी,

गीता पब्लिक स्कूल,

राधा विहार

नई दिल्ली 110022

विषय: पीने के पानी की समस्या हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना  पत्र।

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि विद्यालय में पीने के पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। पानी के नल विद्यालय में सूख गए हैं और बच्चे जितना पानी घर से लाते हैं वह इस भीषण गरमी में पर्याप्त नहीं पड़ रहा है।  पानी की पर्याप्त मात्रा ना मिलने की वजह से कुछ विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है अतः मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि कृपा कर विद्यालय में पानी की समस्या को सुलझाइए ।

धन्यवाद।

सुप्रिया शर्मा  

हेड गर्ल

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

brainly.in/question/9990409

Similar questions