Hindi, asked by skbozlurrahaman9876, 8 hours ago

आपके विद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था अच्छी नहीं है। छात्रों की धक्का मुक्की में एक छात्र गिड़कर चोटिल हो गया है इसका उल्लेख करते हुए अपने प्रधानचार्य को पीवे का पानी की व्यवस्था ठीक करवाने हेतु प्रार्थनापत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by vs705775
21

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य

विषय - पीने के पानी की व्यवस्था ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र।

श्रीमान,

मैं आपके स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा हूं। हमारे स्कूल में पानी पीने की व्यवस्था ठीक करवाने हेतु मैं आपको ये प्रार्थना पत्र लिख रही हूं। हमारे स्कूल में पानी पीने की व्यवस्था ठीक नहीं हैं जिसके कारण आज कुछ छात्रों में धक्का मुक्की हों गईं थीं। जिसकी वजह से एक छात्र गिरकर चोटिल हो गया हैं। ऐसा आगे जाकर ना हों इसीलिए आप कृपा करके पानी पीने की व्यवस्था को ठिक करा दे।

आपकी छात्र

Explanation:

श्रीमान प्रधानाचार्य लिखने के बाद आप अपने स्कूल का नाम और जहां आप रहते है उस जगह का नाम और अपने जिले का नाम लिख ले।

और अंत में आपकी छात्र लिखने के बाद अपना नाम रोल नंबर और कक्षा वगैरह लिख लेना।

Answered by Saummya123
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य

विषय - पीने के पानी की व्यवस्था ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र।

श्रीमान,

मैं आपके स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा हूं। हमारे स्कूल में पानी पीने की व्यवस्था ठीक करवाने हेतु मैं आपको ये प्रार्थना पत्र लिख रही हूं। हमारे स्कूल में पानी पीने की व्यवस्था ठीक नहीं हैं जिसके कारण आज कुछ छात्रों में धक्का मुक्की हों गईं थीं। जिसकी वजह से एक छात्र गिरकर चोटिल हो गया हैं। ऐसा आगे जाकर ना हों इसीलिए आप कृपा करके पानी पीने की व्यवस्था को ठिक करा दे।

आपकी छात्र

Explanation:

Hope it helps you...

Similar questions