Hindi, asked by coolanju84, 1 day ago

- आपके विद्यालय में 'स्वच्छता-दिवस' मनाया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस विषय पर 150 शब्दों का प्रतिवेदन तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by nilesh102
1

उत्तर :

{प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे विद्यालय में स्वच्छता डाइमवास मनाया गया।}

केंद्रीय विद्यालय पुणे, २ अक्टूबर सुबह ८:०० बजे शनिवार को हमारे विद्यालय के भव्य मैदान में स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में लागभक सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम में हमारे शिक्षकों ने हमारे माता पिता को भी बुलाया था। इन सभी कारणों से यह एक यादगार कार्यक्रम बन गया। स्वच्छता दिवस पर मुख्य अतिथि श्री राजेश तलवार थे । {जो एक बड़े व्यापारी है और वो हमेशा स्वच्छता की हर मोहिम में सहकार्य करते है। यह कार्यक्रम में हमारे विद्यालय के प्राचार्यों ने हम सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया की हम हमारे परिसर एव देश को कैसे स्वच्छ करने की मोहिम में हातभर लगा सकते है।

स्वच्छता के उद्देश्य से हमारे विद्यालय में अनेकों खेल आयोजित किए गए थे। क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कब्बड़ी, शर्मतारंज, रस्सी खेस, साइकिल दौड़ आदि। यह खेलो के सभी विद्यार्थियों टी शर्ट पे स्वच्छता से जुड़े हुए संदेश लिखे गए थे।यह सब खेल समाप्त होने के बाद अंतिम में हमारे विद्यालय के प्राचार्य ने हर एक विद्यार्थी को कुछ पौधे दिए और हम सबने वह पौधे लगाकर, स्वच्छता अभियान की पाहिली सीधी पार की। हम सभी विद्यार्थियों पौधे लगाने के बाद हम सभी विद्यार्थियों ने हमारी कक्षा और हमारे विद्यालय का परिसर स्वच्छ साफ किया ऐसे हमने हमारे विद्यालय में स्वच्छता दिवस मनाया।

Learn more :

जब मैंने पहली बार ऑनलाइन कक्षा ली.... विषय के बारे में बताते हुए डायरी लेखन कीजिए!

https://brainly.in/question/48521072

Similar questions