आपके विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह शानदार ढंग से मनाया गया उसे आप अपने शब्दों में पति वेदन तैयार करे
Answers
Answer:
स्वतंत्र दिवस हमारे विद्यालय में हर साल अच्छे से मनाया जाता है इस साल भी वह मना था. हमारी प्रिंसिपल ने झंडा में फहराया था उसके बाद मनोरंजन कार्य भी हुए थे बहुत सारे नाच बहुत सी कहानियां भी सुनाई थी हमें और हमारी हर एक शिक्षिका ने स्वतंत्र दिवस पर बहुत सारी बातें बोली थी बच्चों ने भी स्वतंत्र दिवस पर बहुत सारे कार्य किए थे स्वतंत्र दिवस पर हर बार हमारा स्कूल बहुत सारी प्रतियोगिताएं और मनोरंजन कार्य करता है तो इस साल कैसे छोड़ सकते थे स्वतंत्र दिवस समारोह शानदार ढंग से मनाया गया Hamara School APS LBS hai हमने स्कूल में बहुत सी चीजें की स्कूल का कार्यक्रम 1 घंटे का था और हम स्कूल में 2 घंटे हैं 1 घंटे हमारा मनोरंजक कार्य हुआ और अब मनोरंजन कार्य खत्म हो गया था हम सब बच्चे कक्षा में चले गए 1 घंटे का टाइम था हमारी शिक्षिका ने हमसे स्वतंत्र दिवस पर कुछ बातें पूछी सब बच्चे ने दो-दो बातें बताएं और हमने उन वीरों उन वीरों की भी चर्चा की जिन्होंने हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए बहुत से बलिदान दिए थे चर्चा करते करते समय कब बीत गया यह पता ही नहीं चला और हम सब बच्चे घर जाने लगे हमें चॉकलेट और टॉफी भी दी