आपके विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें आपने भी श्रमदान किया। आस-पास के क्षेत्रों की खूब सफाई की गई तथा लोगों को सफाई के महत्त्व के बारे में बताया गया। इन सभी गतिविधियों का वर्णन करते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए ।
Answers
आपके विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें आपने भी श्रमदान किया। आस-पास के क्षेत्रों की खूब सफाई की गई तथा लोगों को सफाई के महत्त्व के बारे में बताया गया। इन सभी गतिविधियों का वर्णन करते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए ।
विल्ला हाउस ,
विकास नगर शिमला,
हिमाचल प्रदेश,
दिनांक 2 मार्च, 2020 ,
नमस्ते दीदी,
आशा करती हूँ कि आप सब घर में ठीक होगें | मैं भी छात्रावास में एक दम ठीक हूँ | दीदी पत्र में आपको अपने विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया था जिसमें आपने भी श्रमदान किया था। मैं आपको उसके बारे में बताना चाहती हूँ |
विद्यालय में रविवार वाले दिन सफाई अभियान चलाया गया था | मैंने भी उसमें भाग लिया | हम सब ने मिलकर आस-पास के क्षेत्रों में सफाई | हमने घर-घर जा कर लोगों को सफाई के बारे में जागरूक किया | सफाई हमारे लिए बहुत जरूरी है | हमने जगह-जगह बैनर लगाए और लोगों को सफाई के महत्व को बताया | सब को बताया अपने आस-पास सफाई रखना बहुत जरूरी है | यह सब करने बहुत मज़ा है | दीदी आप सब का ध्यान रखना |
आपनी छोटी बहन ,
आरुशी |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16250784
करने की प्रेरणा देते हए अपनी बहन को पर लिखिए।apni Subhash Mein Sudhar laane ke liye Nitya Byan Karte karne karne ki Prerna dete Hue apni bahan ko Patra likhiye
Explanation:
bhcEaeseuwwuoupeiePoeroUSidz