Hindi, asked by vikrantvikrantchaudh, 4 months ago

आपके विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया शिक्षकों के सम्मान के लिए संस्कृति कार्यक्रम हुआ जिसका वर्णन करते हुए बड़ी बहन को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by shivansh457
3

Answer:

कोण्डागांव. शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान करने के लिए सोमवार आयोजन किया। कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा के छात्र-छात्राओ ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर संस्था के शिक्षकों को श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

छात्र-छात्राओं द्वारा संस्था के प्राचार्य एमएल मेश्राम, व्यायाम शिक्षक ऋ षिदेव सिंह, व्याख्याता आरएस निषाद, त्रिनाथ प्रसाद जोशी, अमलेश बारले, कमलेश्वर कुमेटी, दशरथ धु्रव, हेमलाल देशमुख, रानु देवांगन, सोन सिंह पोयाम, सीआर कोर्राम, उदय ध्रुव, रामचन्द्र नेताम को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर  टीपी जोशी ने डॉ. राधाकृष्णन की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों व सिद्वांतों को बताते हुए उन्हें देश के लिए समर्पित शिक्षक बताया और कहा कि शिक्षक एक मोमबती की तरह होता है। जो स्वयं को जलाते हुए दूसरों को प्रकाशित करता है।

व्यायाम शिक्षक ऋषिदेव सिंह ने देश के पहले उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ. राधाकृश्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, दार्शनिक बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश कुमार, छात्रा प्रतिनिधि कुमारी गीतिका, मैसूराम, लिंगेश कुमार, धर्मेश, राहुल, योजित, नंदलाल, बुधमन, भोजराज, निशा, अमरिता, यामिनी, अमिषा सहित विद्यालय के समस्त बालक व बलिका शामिल थे।

Answered by Renuka88470
3

Answer:

bye,

I am going for offline

Take care

Similar questions