Hindi, asked by Therocks7878, 1 year ago

आपके विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाना है I प्रधानाचार्य की ओर से एक सूचना लिखिए जिसमें कार्यक्रम हेतु इच्छुक छात्रों का पंजीकरण आवश्यक है I

Answers

Answered by bhatiamona
11

विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन के लिए  प्रधानाचार्य की ओर से एक सूचना

आप सभी अध्यापकों को सूचित किया जाता है कि अगले महीने विद्यालय के 27 जनवरी 2020  वार्षिकोत्सव के आयोजन किया जा रहा है |  वार्षिकोत्सव में बहुत सारे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा | जो छात्र वार्षिकोत्सव में भाग लेना चाहते वह भाग ले सकते है |   कार्यक्रम हेतु इच्छुक छात्रों का पंजीकरण आवश्यक है | इच्छुक छात्र अपनी मुख्य कक्षा को अपने नाम लिखवा सकते है |  

धन्यवाद  

प्रधानाचार्य

D.A.V पब्लिक स्कूल दिल्ली ,

विद्यालय सचिव|

अमन शर्मा |

Answered by prashantkumarcoc
2

(विद्यालय का नाम)

(स्थान)

सूचना

विषय(TOPIC)

_____________

_____________

_____________

नाम,

हस्ताक्षर,

पद।

PROUD TO BE DAVIAN.

MARK ME BRAINLIST.

Similar questions