आपके विद्यालय ने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं । इस उपलक्ष्य में स्कूल ने ' रजत जयंती समारोह ' आयोजित करने का निर्णय लिया है । आप विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष के रूप में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों को कोई प्रस्तुति देने के लिए सूचित कीजिए
Answers
मैं सोनालिका छात्र परिषद की सदस्या कक्षा ८वीं से १२वीं तक के सभी छात्रों से मिलकर एक सूची तैयार करना चाहती हूं।य सूची रजंत जयंती के उपलक्ष्य में तैयार होगी ताकि। हम अपने विद्यालय का २५ वां साल धूमधाम से मचा सके।
यह साल हम सबके लिए बहुत खुशी का वर्ष है।
हम सबको इस रजत जयंती में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है।
कक्षा ८वीं और ०९ वीं के छात्रों को मैं कार्यक्रम के डेकोरेशन का कार्य सौंपती हूं। आप सब इसके लिए कैसे क्या करेंगे मुझे दो दिन के अंदर सूचित करें।
१०वीं कक्षा के बच्चों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व सौंपती हूं। इसकी भी जानकारी मुझे दो दिन में चाहिए।
कक्षा ११ वीं के बच्चे खाने पीने के एरेंजमेंट करेंगे।
१२वीं के बच्चे मुख्य अतिथि कौन होंगे इसका निर्धारण करेंगे एवं उनको निमंत्रण करने का कार्ड छपवाऐंगे साथ ही साथ वालेंटियर का चयन करेंगे।
सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय ने २५ वर्ष पुरे कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में स्कूल ने राजय जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। मेरा नाम रोहित है और मैं विद्यार्थी परिषद् का अध्यक्ष हूँ। मेरा आठवीं से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्रों से अनुरोध है की वह इस उपलक्ष्य पर अपनी प्रस्तुति देकर इसे सफल बनाएं। जो भी विद्यार्थी इसमें भाग लेना चाहता है वो अपना नाम मेरे पास दर्ज़ करवाए।
विद्यार्थी परिषद् अध्यक्ष
रोहित कुमार
फ़ोन नंबर - १२००००००११