Hindi, asked by sushilakaira15, 1 month ago

" आपका विद्यालय शैक्षणिक कैग के लिए महाबलेजर जाना चाहता है। अतः विद्यालय के यात्रा प्रमुख होने के नाते बस डेपो प्रभारी शज्य परिवहन मंडल को आरक्षण करने हेतू पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by aaditik2319
3

Answer:

आपके विद्यालय के एक छात्र ने आग लगने पर एक विद्यार्थी की जान बचाई। उस विद्यार्थी को वीरता पुरस्कार' से सम्मानित करने की सिफारिश करते हुए प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखे।

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,

दिनांक 3-09-2019

विषय प्रधानाचार्य जी को वीरता पुरस्कार' से सम्मानित के लिए सिफारिश करते पत्र |

महोदया जी.सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ। मैं आपको यह बताना चाहता हूँ, पिछले हफ़्ते आप स्कूल में नहीं थे। हमारी स्कूल की कैंटीन में किसी वजह से आग लग गई थी और सब अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। कैंटीन में पाँचवीं कक्षा का बच्चा अंदर रह गया। हमारी कक्षा के विपिन ने बड़ी वीरता और साहस से उसकी जान बचाई और उसे बहार निकला। यह हमारे स्कूल के लिए बड़ी वीरता और ख़ुशी की बात है । आपसे से मेरा निवेदन है की आप विपिन को 'वीरता पुरस्कार' से सम्मानित करें | विपिन बहुत

बहादुर लड़का उसने अपनी जान की प्रवाह किए बना उसकी जान बचाई |आपकी महान कृपया होगी ।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य, रोहित दसवीं (बी)

Similar questions