Hindi, asked by pritam17563, 11 months ago

आपके विदयालय मे एक मेले का आयोजन किया गया है आवेदन पत्र​

Answers

Answered by bhatiamona
2

विद्यालय के मेले में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,  

प्रधानाचार्य महोदय

सर्वोदय विद्यालय,

शिमला (हि.प्र)

आदरणीय सर,

                       मेरा नाम अवधेश सैनी है। मैं कक्षा 10-अ का छात्र हूं। हमारे विद्यालय में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक एक मेले का आयोजन किया जा रहा है और उस मेले में छात्रों द्वारा अलग-अलग छोटे-छोटे स्टॉल लगाए जाएंगे। मैं भी शिल्प-कला से संबंधित कुछ क्राफ्ट वस्तुओं का स्टॉल लगाना चाहता हूं। हम चार छात्रों ने मिलकर यह योजना बनाई है, और हमने मिलकर अपने हाथों से कई सुंदर वस्तुयें तैयारी की हैं। हमारे शिल्पकला के अध्यापक ने हमारे द्वारा बनाई गई उन वस्तुओं को अप्रूव कर दिया है, और स्टॉल लगाने के लिये आपसे अनुमति लेने को कहा है। कृपया हमें मेले में स्टॉल लगाने की अनुमति प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

प्रार्थी छात्र...

अवधेश सैनी,

निरंजन शर्मा

दीपक मेहरा,

कमलेश सिंह

कक्षा - 10-अ

सर्वोदय विद्यालय

शिमला (हि.प्र.) |

Similar questions