Hindi, asked by vijaybaranwal15348, 7 months ago

आपको विधालय की ओर से लंदन विधालय खेल कुद समारोह में भाग लेने के लिए इस यात्रा और समारोह का बताने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखे

Answers

Answered by 123456647862453256
0

Answer:

खेल का सामान उपलब्ध कराने के लिए पत्र

Letter of Request for Better Sports Facilities

१३५ , विकासनगर ,

नयी दिल्ली - ७५

दिनांकः ३०/०८/२०१७

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय

नयी दिल्ली - ७०

विषय - खेल का सामान उपलब्ध कराने के लिए पत्र

महोदय ,

मैं कक्षा ९ का छात्र हूँ . मैं आपका ध्यान विद्यालय में कम होते खेल के उपकरणों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ . बास्केटबाल की नेट टूटी हुई है ,फुटबाल के ब्लेडर फटे हुए हैं . जहाँ हम क्रिकेट खेलते हैं ,वहां गड्ढा हो गया है और बैडमिंटन खेलने के लिए तो सामग्री उपलब्ध ही नहीं है . साथ ही क्रिकेट के बल्लों का भी अभाव है . ऐसे में हम विद्यार्थियों को बहुत निराशा होती है .

अतः आपसे अनुरोध है कि खेल शिक्षक से परामर्श कर खेल उपकरणों को मँगवायें .इसके लिए हम सभी विद्यार्थी आपके आभारी रहेंगे .

धन्यवाद सहित ,

आपका आज्ञाकारी छात्र

अरबाज़ खान

कक्षा - ९ बी

Similar questions