Hindi, asked by arushi15751, 1 year ago

आपके विधालय में एक मेले का आयोजन किया गया था। यह किस अवसर पर,किस उद्देश्य से किया गया था? उसके लिए आपने कया-कया तैयारियाँ की?आप ने आपके मिश्रो ने एवम् शिक्षकों ने उसमें कया सहयोग दिया था?250words ma essay only on hindi​

Answers

Answered by hardikrakholiya21
1

शहर के कई शैक्षिक संस्थान में शनिवार को बाल दिवस पर बाल मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। लोयला कांवेंट चाकंद में बाल मेला आयोजित हुई। इस मेला में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान का स्टाल लगाया। पर्यावरण, स्वच्छता एवं विज्ञान व भूगोल से जुड़े विषयों पर माडल प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व मेला का शुभारंभ चाकंद ओपी प्रभारी क्यूम उद्दीन अंसारी एवं जिला पार्षद आसीफ ने की। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक विनय कुमार वत्स एवं शाहिद अख्तर आदि उपस्थित थे। होली पब्लिक स्कूल मदराज बिगहा में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई। बच्चों ने इस मौके पर केक काटकर चाचा नेहरू की जयंती मनाई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्या नीलम सिंह आदि शामिल थे। ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल कैंट एरिया पहाड़पुर में बाल दिवस विद्यालय के प्रशासक नीलम कुमारी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य डा.चौधरी कृष्ण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

hope it's helpful for you...

Similar questions