Hindi, asked by shanuprajapati749, 2 months ago

आपके विधालय ने व्रछारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अपनी भूमिका का उल्लेख करते हुए अपने पिता जी को पत्र लिख​

Answers

Answered by ⱮøøɳƇⲅυѕɦεⲅ
11

R,z-13 -A दीनपुर , नजफगढ़

 \:  \:

नई दिल्ली - 110043

 \:  \:

दिनांक - 6 जून 2021

 \:  \:

प्रिय पिताजी ,

 \:  \:

आज हमारे विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री पधारे थे। उन्होंने वृक्षों की उपयोगिता बताते हुए पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण बातों से छात्रों को अवगत कराया। उनके साथ कई अधिकारी भी आए थे। मुख्यमंत्री, अधिकारियों, प्रधानाध्यापक,अध्यापकों एवं स्कूल के कुछ छात्रों ने मिल जुलकर कुछ वृक्ष लगाए। मुझे भी इस समारोह में वृक्ष लगाने का मौका प्राप्त हुआ। वृक्षारोपण करके हम सब को बहुत खुशी मिली।

 \:  \:  \:

इस अवसर पर छात्राओं ने भिन्न-भिन्न कार्यक्रम जैसे नृत्य, नाटक आदि भी प्रस्तुत किए इन कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा करने का संदेश दिया गया। यह समारोह सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण बन गया। यदि आपको कभी अवसर मिले तो आप भी वृक्षारोपण कर के पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य एवं दायित्व का पालन करना आपको भी इस कार्य से बहुत प्रसन्नता एवं गर्व का अनुभव होगा।

 \:  \:

आपका आज्ञाकारी पुत्र

 \:  \:

आया

Answered by s11396ujjwal09870
0

Answer:

good question

Explanation:

mark me as a brainlist

Similar questions