Physics, asked by astuyd2182, 1 year ago

आपको विविध कोणों के क्राउन काँच व लिंट कांच के प्रिज्म दिए गए हैं। प्रिज्मों का कोई ऐसा संयोजन सुझाइए जो-(a) श्वेत प्रकाश के संकीर्ण पुंज को बिना अधिक परिक्षेपित किए विचलित कर दे। (b) श्वेत प्रकाश के संकीर्ण पुंज को अधिक विचलित किए बिना परिक्षेपित (तथा विस्थापित) कर दे।

Answers

Answered by shishir303
0

ध्यान रखेे कि फ्लिण्ट काँच, क्राउन काँच की तुलना में सदैव अधिक विक्षेपण उत्पन्न करता है। इसलिये...

(a) विक्षेपण के वगैर विचलन उत्पन्न करने के लिये क्राउन काँच के एक प्रिज्म को लें, साथ ही फ्लिण्ट काँच के प्रिज्म को भी लें। प्रिज्म काँच के प्रिज्म का अपवर्तन कोण कम होना चाहिये। इन दोनों प्रिज्मों को एक-दूसरे के सापेक्ष उल्टा रखते हुये, संपर्क में रखें। इस प्रकार बना ये संयोजन ज्यादा परिक्षेपित किये वगैर विचलित कर देगा।

(b) अब पहले के संयोजन में लिये फ्लिण्ट काँच के अपवर्तन कोण को बढ़ा दें, हालांकि ये कोण दूसरे प्रिज्म की तुलना में कम ही रहेगा। इस तरह से पुंज को ज्यादा विचलित किये वगैर परिक्षेपण उत्पन्न होगा।

Similar questions