आपके ववद्यालय में वावषयकोत्सव आयोजजत करने पर ववचार करने के मलए प्रधानाचायय ने
ववद्याथी एवीं कमचय ाररयों की एक सभा बुलाई है। इस आशय की सूचना 25 से 30 शब्दों में
मलणखए
Answers
Answer:
पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install App
स्कूलों-कॉलेज में वार्षिकोत्सव मनाया, विद्यार्थियों को दी विदाई
5 वर्ष पहले
No ad for you
न्यूलुक गर्ल्स कॉलेज परतापुर का पहला वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि परेश पंड्या, अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक प्रदीप कोठारी और विशिष्ट अतिथि सुशील सोमपुरा रहे। उपाचार्य हरीश पटेल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी दी। छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसमें डॉस, संगीत, एक मिनट प्रतियोगिता आयोजित की गई। अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही कॅरिअर के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। संचालन दीनबन्धु ठाकोर हिलोरी शर्मा ने किया तथा आभार अंकित द्विवेदी ने जताया।
खोडन.राउप्राविहिम्मतसिंह का गड़ा ब्लॉक गढ़ी में सोमवार को वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने साहित्यिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह के मुख्य अतिथि खालिदभााई, अध्यक्ष लालनाथ रावल और विशिष्ट अतिथि विनोदकुमार, जयप्रकाश पंड्या और कांतिलाल जोशी रहे। खालिदभाई की ओर से विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप 7 हजार रुपए दिए गए। संचालन निखिलकुमार जैन ने किया। अतिथियों का स्वागत संस्थाप्रधान गिरजाशंकर पंड्या ने किया। आभार विद्याशंकर व्यास ने जताया। विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस देने वाले भामाशाह ललित सोमानी दिलीप चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नौगामामें मनाया फागोत्सव
नौगामा. विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में फागोत्सव-2016 आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेमराज गरासिया, विशिष्ट अतिथि प्रदीप दीक्षित अध्यक्ष लवजी पाटीदार थे। विद्यालय में वर्षभर होने वाली गतिविधियों को लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्वागत अशोक सुथार प्रवीण पाटीदार ने किया। कार्यक्रम में प्रेमप्रकाश सुथार, जीतेंग पटेल, लवजी पाटीदार उपसरपंच आदि उपस्थित थे। संचालन जयेश उपाध्याय ने किया आभार पोपटलाल वैष्णव ने माना। इधर, राबामावि में सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमें दसवीं के छात्रों को विदाई दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शर्मिष्ठा जैन अध्यक्ष वासुदेव पाटीदार थे कार्यक्रम में प्रतिभावन छात्रों को पुरस्कार दिया गया इस मौके पर नरेंद्र जैन, ललिता गरासिया, कल्याणसिंह, भूमिका जोशी उपस्थित थे। संचालन हेमा जैन ने किया।
तलवाड़ा.राबा मा वि तलवाड़ा में सोमवार को वार्षिोत्सव भामाशाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पूर्व संस्थाप्रधान रेणुका जोशी, उपसरपंच रोशनी घोड़ा, अभिभ्ववक समिति के जयंतीलाल सेवक, महेश त्रिवेदी, गेंदालाल सोनी, कन्हैयालाल सोमपुरा, विष्णु कुमार रावल के आतिथ्य में मनाया गया। समारोह में अतिथियो का अभिनंदन प्रधानाचार्या मुकुल शुक्ला ने किया। समारोह में छात्राओं प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भामाशाहों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
छात्रोंको पुरस्कर दिए
सज्जनगढ़. सर्वोदयपब्लिक उमावि सज्जनगढ़ में मंगलवार को विदाई समारोह प्रधानाध्यापक सुरेश कलाल की अध्यक्षता, निर्मल मेरावत की विशिष्ठ आतिथ्य में मनाया गया। अतिथियोें का स्वागत अध्यापक प्रदीप नायक ने किया। छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अध्यक्ष सुरेश कलाल ने बच्चों को अच्छे अंकों से पास होने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्रों ने 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी। संचालन रवि शर्मा ने किया। आभार मनीष जोशी ने जताया।
घाटोल.आदर्शबाल विद्या मंदिर खमेरा में प्रधानाचार्य कुलदीप आमेटा की अध्यक्षता, व्याख्याता पुनमशर्मा देवेंद्रसिंह सिसोदिया के आतिथ्य में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक भानुप्रसाद आमेटा, मुकेशकुमार, शैलबाला, साजिद खान सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे।
स्कूल में मनाया विदाई समारोह
लोहारिया.राउमाविबस्सी आड़ा, प्राथमिक स्कूल बाउप्रावि के विद्यार्थियों को भामाशाह, उपसरपंच ब्लॉक कांग्रेस घाटोल के अध्यक्ष नेमीकुमार जैन की ओर से भोजन कराया गया। इससे पहले उमावि में विदाई समारोह रखा गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य जमनालाल खराड़ी, मुख्य अतिथि उपसरंपच नेमीकुमार जैन और विशिष्ट अतिथि वागजी खराड़ी रहे। कक्षा 11 के छात्रों ने 12वीं के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर श्रीफल भेंटकर विदाई दी। व्याख्याता कुलदीप चैबीसा ने छात्रों को सकारात्मक सोच रख कर परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ अध्यापक कैलाश जैन ने परीक्षा उपयोगी टिप्स दिए। इस अवसर पर मदन जोशी, सुषमा पांडेय, पुष्करराज जोशी, नरेश दर्जी, कृति जैन, कालीया पाटीदार, कालूराम गायरी भालचंद्र जोशी मौजूद रहे।
राबाउमािव तलवाड़ा में शिक्षिका को पुरस्कार देकर सम्मानित करते अतिथि, खाेडन. हिम्मतसिंह का गड़ा में वार्षिक उत्सव के दौरान छात्रा को पुरस्कार देते अतिथि।
Explanation:
please follow me
Answer:
Your question is incomplete