Science, asked by siya3859, 8 months ago

आपको यदि फसल उगाने के लिए भूमि का एक टुकड़ा दे दिया जाए, तो बीजों की बुआई से
पहले आप क्या करेंगे और किस प्रकार करेंगे।​

Answers

Answered by divyaseth2617
1

Answer:

1. जुताई :

देशी हल, ट्रेक्टर अथवा मिट्टी पलटने वाले यंत्र से खेत की जताई की जाती है । जुताई में खेत की मिट्टी पलट दी जाती है अर्थात् नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाती है । जुताई से मिट्टी के बड़े-बड़े ढेले ऊपर आ जाते हैं । फसलों की अधिक पैदावार के लिए जुताई प्रथम चरण है ।

2. हेरोइंग:

जुताई के पश्चात् खेत के बडे ढेलों एवं फसल के अवशेषों को तोडने के लिए हेरो नामक यंत्र का उपयोग किया जाता है । इसका मुख्य कार्य मिट्टी को भुरभुरा बनाना है ।

3. समतलीकरण:

मिट्टी को भुरभुरा बनाने के पश्चात् पटेला नामक यंत्र से समतल कर लिया जाता है । समतलीकरण से मिट्टी में नमी को सरक्षित रखा जा सकता है ।

4. बीजों का चयन:

अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए स्वस्थ बीजों का चुनाव आवश्यक है । बीज एक निषेचित बीजाण्ड है जो पूर्ण रूप से भ्रूण को ढके रहता है । बीज में भोजन संचित रहता है । सामान्यत: बीजों में धूल, खरपतवार, अन्य फसल के बीज, बीमारियों से पस्त बीज आदि मिले रहते हैं । अच्छे बीज स्वस्थ वजनदार चमकदार होते हैं ।

बीजों की अंकुरण क्षमता भी 70-90 प्रतिशत होना चाहिए अर्थात् 100 बीज बोने पर 70-90 बीजों में अंकुरण होना चाहिए । विभिन्न फसलों की जीवन क्षमता अलग-अलग होती है । बीजों के रूप-रंग आकार तथा आकृति में समानता होनी चाहिए ।

इन सब के बाद बुवाई करेंगे।

Similar questions