Hindi, asked by tanisha853, 1 year ago

आपने आजादी' कविता पढ़ी। इस कविता के आधार पर व्यक्त कीजिए कि आपके लिए आजादी
क्या है और उसके लिए आप क्या प्रयास कर रहे हैं?​

Answers

Answered by bhatiamona
60

मैंने बहुत सारी आज़ादी के ऊपर कविताएँ पढ़ी है |  

आज़ादी मेरे लिए , एक वरदान इसलिए है|  यह हमारे वीर सैनिकों का बलिदान है , जिसकी वजह से हम मनुष्य अपनी आज़ादी से अपना जीवन अपनी मर्जी से जी रहे है|  

आज़ादी हमारे लिए उपहार है | कोई किसी का गुलाम बन कर न रहे | उसका जो मन आए वह करें | अपना जीवन हंसी खुशी के साथ व्यतीत करें | मनुष्य को सभी अधिकार हो अपनी मर्जी से घूमें , खाए , अपने अधिकारों का अच्छे से इस्तेमाल करके अपना जीवन व्यतीत करें | स्वतंत्रता एक दायरे के अंदर हो तो यह एक वरदान है | आज़ादी का हमें कभी गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | हमें आज़ादी को नियमों का पालन करके अपना कर्तव्य निभाना चाहिए |  

किसी को भी हमें गुलाम मानने का अधिकार नहीं है और न ही हमें किसी को गुलाम बनाना चाहिए।

Answered by mamtamandal215
6

Explanation:

आपने आजादी कविता पड़ी आजादी होकर हम अपने उत्तरदायित्व से मुक्त हो जाते हैं यह हमारे उत्तरदायित्व बढ़ जाते हैं तब सहित अपना मत व्यक्त कीजिए

Similar questions