Hindi, asked by tanisha853, 10 months ago

आपने आजादी' कविता पढ़ी। इस कविता के आधार पर व्यक्त कीजिए कि आपके लिए आजादी
क्या है और उसके लिए आप क्या प्रयास कर रहे हैं?​

Answers

Answered by bhatiamona
60

मैंने बहुत सारी आज़ादी के ऊपर कविताएँ पढ़ी है |  

आज़ादी मेरे लिए , एक वरदान इसलिए है|  यह हमारे वीर सैनिकों का बलिदान है , जिसकी वजह से हम मनुष्य अपनी आज़ादी से अपना जीवन अपनी मर्जी से जी रहे है|  

आज़ादी हमारे लिए उपहार है | कोई किसी का गुलाम बन कर न रहे | उसका जो मन आए वह करें | अपना जीवन हंसी खुशी के साथ व्यतीत करें | मनुष्य को सभी अधिकार हो अपनी मर्जी से घूमें , खाए , अपने अधिकारों का अच्छे से इस्तेमाल करके अपना जीवन व्यतीत करें | स्वतंत्रता एक दायरे के अंदर हो तो यह एक वरदान है | आज़ादी का हमें कभी गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | हमें आज़ादी को नियमों का पालन करके अपना कर्तव्य निभाना चाहिए |  

किसी को भी हमें गुलाम मानने का अधिकार नहीं है और न ही हमें किसी को गुलाम बनाना चाहिए।

Answered by mamtamandal215
6

Explanation:

आपने आजादी कविता पड़ी आजादी होकर हम अपने उत्तरदायित्व से मुक्त हो जाते हैं यह हमारे उत्तरदायित्व बढ़ जाते हैं तब सहित अपना मत व्यक्त कीजिए

Similar questions