आपने अमरकंटक की यात्रा कि आप अपने मित्र को अमरकंटक के प्राकृतिक दृश्य का वर्णन करते हुए पत्र लिखिए
Answers
आपने अमरकंटक की यात्रा की है आप अपने मित्र को अमरकंटक के प्राकृतिक दृश्य का वर्णन करते हुए पत्र लिखिए:
भाटिया हाउस,
खलिनी चौक , हिमाचल प्रदेश
28/03/2020
प्रिय मित्र अमीत,
हेल्लो अमीत कैसे हो? आशा करता हूँ , तुम भी अपने स्थान में सुरक्षित होगें आने स्थान में| इस पत्र के माध्यम की सहायता से मैं तुम्हें अपनी अमरकंटक की यात्रा के बारे में बताना चाहता हूँ| मैंने अपने परिवार के साथ घूमने गया था| यह अमरकंटक मध्य प्रदेश में सब से लोकप्रिय हिन्दू तीर्थस्थल है। यह बहुत सुन्दर मैकाल की पहाडि़यों में स्थित है| यहाँ बहुत ही सुन्दर-सुन्दर जगह है घूमने के लिए और देखने के लिए| मैंने यहाँ पर खूबसूरत झरने, पवित्र तालाब, ऊंची पहाडि़यों और शांत वातावरण मन को मोह लेता है|
यहाँ पर मंदिरों और देवी देवताओं की मूर्तियों का एक बहुत बड़ा परिसर है| यह पर बहुत सारी मूर्तियाँ रखी हुई है| तुम भी समय निकल कर एक बार जरुर जाना घूमने | मैंने बहुत तस्वीरें खिंची है | जब हम मिलेंगे तब तुम्हें दिखाउंगी|
अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी|
तुम्हारा मित्र,
कृष्णा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9696704
Write a short letter to a friend arranging for excursions together in hindi