आपने अमरकंटक की यात्रा की है आप अपने मित्र को अमरकंटक के प्राकृत का वर्णन करते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
bahut bada hai iska answer
Answer:
पत्र प्रारूप
आपका पूरा पता
दिनांक
प्रिय मित्र करण,
सप्रेम
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ आशा है तुम भी वहां स्वस्थ और खुश होंगे. मुझे पता चला के तुम लेह लद्दाख घूमने गए थे. वहां का माहौल बहुत बढ़िया है. बादलों का पहाड़ों को छुना मानो ऐसा लगता हैं. जैसे हम स्वयं खुद बादलों में ही हो. इसलिए मैंने सोचा क्यों न में तुम्हें पत्र लिखूं. मुझे बहुत ख़ुशी है कि तुम वहां घुम गए थे, मैं जब वहां घूमने गया था. तब मैंने भी बहुत आनंद लिया थे. मुझे अपने अगले पत्र में ज़रुर बताना तुम्हारी यात्रा कैसे रही और सबसे महत्वपूर्ण बात तुम्हें बहुत-बहुत बधाई जो तुमने एम.बी.ए की पढ़ाई इतने अच्छे नंबर से पास कर ली. ऐसे ही आगे बढ़ते रहो और बहुत तरक्की करो. तुम मुझसे और माता- पिता से मिलने कब आ रहे हों. मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर तुम कुछ दिन हमारे घर भी as ओगे. मेरी तुमसे मिलने के लिए बैचैन हूँ. जल्द ही मुझे अपने आगे की यात्रा के बारे में बताना. मैं खुद तुम्हें स्टेशन तक लेने आ जाऊँगा.
माताजी-पिताजी को मेरा चरण स्पर्श और छोटे को मेरा ढेर सारा प्यार.
तुम्हारा प्रिय मित्र
your name
Step-by-step explanation:
Aapko Ladak ki jagah Amarkantak likhna hai aur Waha
kaisa Maahol hai Woh batana hai maine ek Reference example diya hai
Pls Mark Me Branliest