Hindi, asked by rajput191282, 4 days ago

आपने अपने बचपन के खेलो में लंगड़ी तांग ,पकड़म पकडाई या काई खेल खेले होंगे आपके परिवार मुझे खले जाने वाले खेलो के लिए कोन कोन से सब्द प्रचलान मैं है इनके अतिरिक्‍त आप जो खेल खेलते हैं उनमे से किसी एक पर 10 बिन्दु लिखीये​

Answers

Answered by yashurajput881355
9

Explanation:

बचपन के देशी खेल

आधुनिक डिजिटल युग में बच्चों का ज्यादातर समय वीडियो गेम्स के बीच बीतता है। ऐसे में उनसे खो-खो, गिल्ली-डंडा, और पिठ्ठू गरम जैसे खेलों के बारे में पूछना नादानी होगी!

हां! अगर आपकी उम्र 25-30 से ऊपर है, तो आपकी बचपन की यादों में इन खेलों का जिक्र जरूर होगा।

11 Bachpan ke Khel (बचपन के खेल)

आपने अपनी गर्मियों की छुट्टियों का एक बड़ा हिस्सा इनके नाम किया होगा। या फिर दादा-दादी और नाना-नानी की कहानियों में तो इन खेलों के बारे में आपने सुना ही होगा।

ऐसे में इन खेलों के बारे में पढ़ना बचपन की उन यादों में लौटने जैसा है-

1. गिल्ली डंडा

यह खेल बचपन के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। बच्चों के अंदर इसको लेकर खासा क्रेज होता है। बस इसे खेलने के लिए थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

क्योंकि, जरा सी चूक किसी की भी आंख फोड़ सकती है!

इसको खेलने के लिए कम से कम दो खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है। एक खिलाड़ी डंडे की मदद से गिल्ली के सिरे पर प्रहार कर उसे ज्यादा से ज्यादा दूर तक पहुंचाने की कोशिश करता है। वहीं दूसरे खिलाड़ी को गिल्ली को उसके लास्ट प्वाइंट से सोर्स प्वाइंट तक थ्रो कर पहुंचाना होता है। जगह बदलने पर इसके नियम अलग हो सकते हैं!

Similar questions