Hindi, asked by swaran29, 6 months ago

आपने अपनी छुट्टियां कैसे बिताई​

Answers

Answered by pallvimulta98166
9

Answer:

इस गर्मी में मैंने यात्रा के लिए कहीं भी जाने के बजाय गर्मियों की छुट्टी के दौरान अपने घर पर रहने का फैसला किया। अपने समय को फलदायी रूप से बिताने के लिए, मैं उन कक्षाओं में शामिल हो गया जहाँ मैंने कैनवास पेंटिंग सीखी और इसके साथ ही, मैंने टेबल टेनिस भी सीखना शुरू कर दिया। दोपहर के दौरान, मैंने रसोई में अपनी माँ की मदद की और कुछ खातों से संबंधित कार्यों के साथ अपने पिताजी की सहायता भी की।

thankyou

mark as Barinlist

Answered by kirpar551gmailcom
7

आपने अपनी छुट्टियां कैसे बिताई

चलिए देखते हैं कि मैंने अपनी छुट्टियां कैसे बिताई।।।

नमस्कार दोस्तो

मै शैवी आज आप सभी को बताऊंगी कि मैंने छुट्टियां कैसे बिताई।

मैंने अपनी छुट्टियां लॉकडाउन में बिताई, और मै एक त्योहार अब तक बना रही हूं उस त्योहार का नाम है कोरोना। यह त्योहार मार्च के महीने में आता है, इस त्योहर को सब मास्क व सैनिटाइजर लगा के मनाते है। और यह त्योहार मै अब तक मना रही हूं। बस मैंने इन छुट्टियों में यही किया है।

आप बताइए अपने क्या किया इन छुट्टियों में?

ab mujhe brainliest mark bhi kr do or follow kro

mere ans.ko thank you kro pls...~~``

Similar questions