Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

आपने अपना घर बदल लिया है। अपने पत्र नए पते पर प्रेषित किए जाए, इसके लिए नए पते की सूचना देते हुए डाकपाल को पत्र लिखिए।​
<body bgcolor=Black><font color=Cyan>

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

आपका ध्यान अपने क्षेत्र केशव नगर में विगत दो महीनों से डाक वितरण में लगातार होने वाली अनियमितताओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । इस क्षेत्र से संबंधित डाकिए की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

इस क्षेत्र में डाक-वितरण में असावधानी बरती जा रही है । इसके अतिरिक्त डाकिए के लापरवाहीपूर्ण रवैये से पत्रों का डाक-बक्से से निष्कासन भी समय पर नहीं होता है जिससे कई-कई दिनों तक पत्र डाकघर तक ही नहीं पहुँच पाते हैं ।

अत: आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र की इस समस्या को गंभीरता से लें और इसकी छानबीन हेतु निर्देश जारी करें ताकि डाक-वितरण में होने वाली अनियमितताओं को दूर किया जा सके ।

धन्यवाद सहित,

भवदीय

विकास गोस्वामी

58ब, केशव नगर,

आगरा

दिनांक : 13.09.2015

Similar questions