Hindi, asked by akhilpaturi28, 2 months ago

आपने अपने घर में एक तोता पाल रखा है। उसकी चेष्टाओं के बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
1

आपने अपने घर में एक तोता पाल रखा है। उसकी चेष्टाओं के बारे में अपने मित्र को पत्र

विकास नगर सेक्टर-1,

शिमला,

171001,

प्रिय मित्र ,

             हेल्लो आरती , आशा करती हूँ  तुम अपने स्थान पर स्वस्थ्य होगी | मैं तुम्हें एक बात बताना चाहती हूँ | मुझे मेरे मामा के घर में जख्मी हालत में एक तोता मिला था | मैं उसे अपने घर लेकर आई | मैंने उसका बहुत ध्यान रखा | वह मुझे छोड़कर कहीं नहीं जाता |

 वह बहुत ही प्यारा है | उसका नाम मैंने मिठू रखा है | वह दिन-भर बहुत प्यारी हरकते करता है | दिन-भर मुझे आवाजे लगाता है | बहुत शरारती है | सीटियाँ मरता है | घर में सभी सदस्यों की कॉपी करता है | जो हम सब बोलते है , वह पीछे से बोलता है | सबसे अच्छी बात वह , मेरी मम्मी को मम्मी कह कर बुलाता है | बहुत ही प्यारा है |

मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी , जरूर बताना | अपना ध्यान रखना|

तुम्हारी सहेली ,

रुची |

Answered by s1201vedika17738
0

Hope this answer will help you

Have a nice day

Attachments:
Similar questions