आपने अपने घर में एक तोता पाल रखा है। उसकी चेष्टाओं के बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए।
Answers
आपने अपने घर में एक तोता पाल रखा है। उसकी चेष्टाओं के बारे में अपने मित्र को पत्र
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
प्रिय मित्र ,
हेल्लो आरती , आशा करती हूँ तुम अपने स्थान पर स्वस्थ्य होगी | मैं तुम्हें एक बात बताना चाहती हूँ | मुझे मेरे मामा के घर में जख्मी हालत में एक तोता मिला था | मैं उसे अपने घर लेकर आई | मैंने उसका बहुत ध्यान रखा | वह मुझे छोड़कर कहीं नहीं जाता |
वह बहुत ही प्यारा है | उसका नाम मैंने मिठू रखा है | वह दिन-भर बहुत प्यारी हरकते करता है | दिन-भर मुझे आवाजे लगाता है | बहुत शरारती है | सीटियाँ मरता है | घर में सभी सदस्यों की कॉपी करता है | जो हम सब बोलते है , वह पीछे से बोलता है | सबसे अच्छी बात वह , मेरी मम्मी को मम्मी कह कर बुलाता है | बहुत ही प्यारा है |
मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी , जरूर बताना | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी सहेली ,
रुची |
Hope this answer will help you
Have a nice day
