Hindi, asked by pranavnikam2476, 5 months ago

आपने अपने जन्मदिन के मौके पर आप अपना पूरा दिन के किस प्रकार से बिताया किया ​


pranavnikam2476: i want more big
nithinss3035: wait
pranavnikam2476: ok
nithinss3035: I posted it..
pranavnikam2476: ok
pranavnikam2476: Thanks
nithinss3035: It's ok
pranavnikam2476: give me the answer of the second question
pranavnikam2476: plz
nithinss3035: which one...

Answers

Answered by sanjayigole1234
2

Explanation:

मैंने अपना पूरा जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से बिताया है और मेरे जन्मदिन में बोहोत सारे तोफे भी पाये है मेरे जन्मदिन के बहुत सारे रिश्तेदार मेरे घर आए थे और हमने एक साथ मिलकर नाश्ता किया था मेरे जन्मदिन के वक्त पूरे घर में चहल-पहल शुरू था सबके साथ मिलजुल कर मैंने अपना केक काटा फिर केक काटने के बाद हम सब लोग बाहर घूमने के लिए गए हमने बहुत मजा किया आप इसी तरह से मैंने अपना जन्मदिन बताया


pranavnikam2476: Hi
pranavnikam2476: Thanks
Answered by nithinss3035
1

कौशिक एन्क्लेव,

दिल्ली।

दिनांक 15 मार्च, 20XX

प्रिय अनुज मुकेश,

शुभाशीर्वाद।

पिछले दिनों तुम्हारा पत्र मिला। पत्र में तुमने मुझसे 20 मार्च को दिल्ली आने की गुजारिश की हैं। मुझे याद हैं कि 20 मार्च को तुम्हारा जन्म-दिन हैं और इसलिए तुमने मुझे घर आने के लिए लिखा हैं। जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं प्रभु से यही कामना करता हूँ कि तुम्हारा भावी जीवन सुखद एवं मंगलमय हो। ईश्वर तुम्हारी सम्पूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करे।

इस शुभ अवसर के उपलक्ष्य में मैं तुम्हारे लिए चुनी हुई कुछ पुस्तकों का उपहार रजिस्टर्ड डाक से भेज रहा हूँ। मुझे विश्वास हैं कि तुम पुस्तकों में निहित ज्ञान को ग्रहण करके प्रगति के पथ पर आगे बढ़ोगे। अपनी व्यस्तताओं के चलते मैं इस बार तुम्हारे जन्म-दिन के उपलक्ष्य में वहाँ पर उपस्थित नहीं हो सकता, आशा हैं इसे अन्यथा नहीं लोगे। मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ हैं।

घर में सभी को यथायोग्य प्रणाम।

तुम्हारा भाई,

नरेन्द्र

Similar questions