Hindi, asked by jenirmal40, 11 months ago

आपने अपनी माताजी से झूठ बोला जिसका जिसके बाद आपको पश्चाताप भी हुआ अपनी माताजी से क्षमा मांगते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by halamadrid
0

■■अपने माताजी को आपने बोले हुए झूठ के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र लिखो:■■

३०२,हिमाद्री सोसायटी

तिलकनगर,

बोरीवली(पू)

मुंबई-४०००६६

दिनांक: २३ जनवरी,२०२०

आदरणीय माताजी,

सादर प्रणाम।

कैसे हो आप?मैं यहाँ ठीक हूँ।

गए बार,पत्र में मैंने आपको बताया था कि मुझे परीक्षा में अच्छे अंक मिले है।दरअसल, मैंने आपसे झूठ बोला था।मुझे इस बार परीक्षा में बहुत कम अंक मिले है।

मैंने आपसे झूठ बोला क्योंकि, मैं आपको दुख नही पहुंचाना चाहता था।आप चाह रहे थे कि परीक्षा में मेरा प्रथम स्थान आए।परंतु,मैं आपकी इच्छा पूरी नही कर सका।इस बात का मुझे दुख है।

मैं अगले बार परीक्षा में प्रथम स्थान लाने का प्रयास करूंँगा,बहुत मेहनत करूँगा।आपसे झूठ बोलने की वजह से मुझे बहुत पश्चाताप हो रहा है,इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूँ।

आशा करती हूँ कि आप मुझे माफ कर देंगे।पापा को मेरा प्रणाम कहना।

आपका आज्ञाकारी पुत्र,

नेहान

Similar questions