Hindi, asked by karanofficial1980, 8 days ago

आपने अपनी पुरानी किताबों को सोसायटी के पुस्तकालय में जमा करवायी हैं जिससे लॉकडाउन के समय में लोग अपना समय व्यतीत कर सकें । इसके बारे में30-40 शब्दों में सूचना लेखन कीजिए​

Answers

Answered by lachmeetkaur
2

मैंने अपनी पुरानी किताबों को सोसाइटी के पुस्तकालय में जमा करवाया है की लॉकडाउन में के समय में लोग अपना समय व्यतीत कर सकें और किताबों से उन्हें बहुत सारी शिक्षा मिले और बच्चों को भी किताबें पढ़ने का शौक होता है लॉकडाउन के समय में अपना समय व्यतीत करना बहुत मुश्किल हो गया है . किताबों को पढ़ने से बच्चा बड़ों का समय भी व्यतीत होगा और उनको किताबों से बहुत सारी शिक्षाएं मिलेंगी जैसे उनकी पढ़ाई भी खराब ना हो .लॉकडाउन में स्कूल तो नहीं खुले हैं पर किताबों से उनको बहुत सारी शिक्षा मिल सकती है

Answered by ᏚɑvɑgeᏀurL
6

✭Answer ✭

आधुनिक पुस्तकालय विज्ञान, 'पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान' कहलाता है क्योंकि यह केवल पुस्तकों के अर्जन, प्रस्तुतीकरण, वर्गीकरण, प्रसुचीकरण, फलक व्यस्थापन तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके अंतर्गत सूचना की खोज, प्राप्ति, संसाधन, सम्प्रेषण, तथा पुनर्प्राप्ति भी सम्मिलित है। आधुनिक पुस्तकालय अद्यतन सूचना संचार प्रोद्योगिकी का बहुत अच्छा उपयोग कर रहें हैं।

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की शिक्षा के माध्यम से ही पुस्तकालयों का व्यस्थापन तथा संचालन हेतु योग्य और कुशल कर्मचारियों को तैयार किया जाता है। पुस्तकालय विज्ञान तकनीकी विषयों की श्रेणी में आता है तथा एक सेवा सम्बन्धी व्यवसाय है। यह प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षाशास्त्र एवं अन्य विधाओं के सिद्धान्तो एवं उपकरणों का पुस्तकालय के सन्दर्भ में उपयोग करता है।

Similar questions