Hindi, asked by OfficialMartingarrix, 3 months ago

आपने अपनी सर्दी की छुट्टियां कैसे बिताई अपने मित्र को पत्र लिखकर बताइए ​

Answers

Answered by ratamrajesh
5

Explanation:

48 ,शिवाजी नगर

आनंद रोड

नई दिल्ली - 111111

दिनांक - 22 अप्रैल 2016

प्रिय सुह्रृद

तुम्हारा पत्र मिला । पढकर समाचार ज्ञात हुआ । तुम्हारा ग्रीष्मावकाश आगामी सप्ताह से प्रारंभ होने जा रहा है । इस बार मेरे मन में एक उत्तम विचार आया है जिसे जानकर तुम्हें खुशी होगी । वह शुभ विचार यह है कि तुम इस बार गर्मी की छुट्टियाँ बिताने मेरे घर आओगे । यह मेरी आज्ञा नहीं, निवेदन है । मुझे इससे भी अधिक खुशी तब होगी जब तुम मेरे घर पधारोगे ।वैसे तो छुट्टियाँ कैसे बितानी हैं इसकी रूपरेखा मैने तैयार कर ली है, पर मैं यह सोचता हूँ कि यदि तुम्हारे विचार न जानूँ तो तुम्हारे साथ नाइंसाफी होगी । इसलिए तुमसे यह अनुरोध है कि 'छुट्टियाँ कैसे बिताना है ' इसकी रूपरेखा योजना बद्ध ढंग से लिखकर मुझे पत्र द्वारा अवगत कराओगे । मैं तुम्हारे पत्र के इंतजार में रहूँगा ।

अपने माता- पिता एवं बडे भाई को मेरी ओर से प्रणाम कहना । पत्रोत्तर शीघ्र देना ।

तुम्हारा मित्र

क्ष त्र ज्ञ

Answered by LiFeSPOiler
7

Answer:

भेजने वाले का पता

दिनांक

प्राप्तकर्ता का पता

प्रिय मित्र

क्या हाल है? मुझे आशा है कि आप ठीक होंगे। ...

मेरी छुट्टी 1 जनवरी से शुरू हुई और हम 3 जनवरी को अपने परिवार के साथ जयपुर गए। वहां का मौसम बहुत सुहावना था। ...

हमने कई तस्वीरें भी क्लिक कीं। जब आप यहाँ आएंगे मैं उन्हें आपको दिखा दूँगा। ...

तुम्हारा प्यारा दोस्त

BODY

END

Similar questions