Hindi, asked by aditisingh666699, 1 day ago

आपने अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव में नाटक में भाग लिया। नाटक सभी को बहुत पसंद आया। अपनी माता जी को पत्र लिखकर नाटक की कथावस्तु तथा उसमें अपने चरित्र के विषय में विस्तार से बताइए।​

Answers

Answered by vaibhavi6233
2

दिनांक :

प्रती,

पत्ता:

विषय:

प्रणाम मा!,

में आज तुम्हे पत्र लिखने का कारण ये है कि ,

हमारे विद्यालय में कल ही , वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ.

ओर वो उत्सव में मैने भाग लिया था ।

हमारे विद्यालय में सब वार्षिकोत्सव के कारण आए थे ।

हमने ओर हमारे सहेली ने मिलकर नाटक बनाया था ।

वो नाटक सावित्रीबाई पर आधारित था ।

में सावित्रीबाई फुले बनी थी ।

ओर नाटक बहुत अच्छा हुआ । हमे इस नाटक के लिए प्रथम क्रमांक वाला तोफा मिला ।हम सब बहुत खुश है ।

तुम्हे कैसा लगा ये सुनकर ? मुझे पत्र लिखकर बताओ ।

धन्यवाद ।

आपकी लाडली

a. b.c

पत्ता:

Similar questions