Hindi, asked by hemanshvarshney, 9 months ago

आपने भी किसी स्थान की यात्रा विश्व की होगी यात्रा के दौरान अनुभवों को लिखकर प्रस्तुत करें​

Answers

Answered by vidyakashyap12145
3

Explanation:

ye question tomhe apne aap karna hoga

Answered by krishnamoglewar
16

जम्मू से कटरा- जम्मू से ही पर्वतीय भाग आरम्भ हो जाता है। इसलिए हम जिस बस में बैठे, वह बस बहुत छोटी थी। उसमें तीस-पैंतीस व्यक्ति बड़ी मुश्किल से बैठ सकते थे। बस में बैठे लोगों में अपार श्रद्धा थी। बस के चलते ही सभी ने मिलकर ‘वैष्णो माता दी जय’ का नारा लगाया।

सड़क के दोनों ओर देवदार के वृक्षों की पंक्तियाँ दूर दूर तक दिखाई दे रही थीं। जम्मू से ही चढ़ाई आरम्भ हो गई थी। सर्प के आकार वाली सड़क पर हमारी बस धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी।

पन्द्रह बीस किलोमीटर चलने के बाद हमारी बस रूकी। वह तीन दुकानें थीं, बस चालक बस को वहाँ जरूर खड़ा करते हैं। वहाँ हम बस से नीचे उतरे और ठंडा पानी पीकर फिर से बस में बैठ गए। थोड़ी ही देर में बस चल दी। हम लगभग 5 बजे कटरा पहुँच गए। बस कटरा तक ही जाती है।

hope you find it useful!!

Explanation:

it is my experience

Similar questions