आपने भी देखा होगा कि मीडिया द्वारा प्रस्तुत की गई घटनाएँ कई बार समस्याएँ बन जाती ।
हैं, ऐसी किसी घटना का उल्लेख कीजिए।
plz solve question
Answers
उत्तर: मीडिया अक्सर चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर या अतिशयोक्तिपूर्ण ढ़ंग से पेश करती है। इससे लोगों में खलबली मच सकती है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण वह वाकया हो सकता है जब पूरे भारत में गणेश जी की मूर्ति ने दूध पिया था। केबल टी. वी. तब भारत में नया-नया आया था और मोबाइल फोन तब अस्तित्व में नहीं थे। लेकिन पलक झपकते ही यह खबर पूरे देश में फैल गई थी कि गणेश भगवान दूध पी रहे हैं। मंदिरों के बाहर लोगों का रेला लगा हुआ था। लोग गणेश भगवान को दूध पिलाने के लिए धक्कामुक्की कर रहे थे। दूध बेचने वालों की तो लॉट्री निकल पड़ी थी। कई टेलिविजन चैनल बकायदा वैज्ञानिकों को बिठाकर इस बात को समझाने की की कोशिश कर रहे थे कि कोई दैवी चमत्कार नहीं हो रहा था। कुछ चैनल वाले ऐसे भी थे जो केवल गणेश स्तुति द्वारा दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे। फिर अगले दिन सबकुछ सामान्य हो गया था क्योंकि उसके बाद गणेश जी ने दूध पीना बंद कर दिया था।
hdncndndncj£+8'€+^##&#€@×€+88+7+€×&$&×!*@*#&$&$£$(@*-