Hindi, asked by gargarnav2007, 10 months ago

आपने बस की यात्रा पाठ पढ़ा उसमें लेखक ने अपनी यात्रा के खट्टे-मीठे अनुभव व्यंग्यात्मक शैली में साँझा किए आप भी अपनी किसी रोचक यात्रा या किसी अन्य घटना के अनुभव को  हास्य-व्यंग्यात्मक शैली में अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए।


Answers

Answered by bhatiamona
1

आपने बस की यात्रा पाठ पढ़ा उसमें लेखक ने अपनी यात्रा के खट्टे-मीठे अनुभव व्यंग्यात्मक शैली में साँझा किए आप भी अपनी किसी रोचक यात्रा या किसी अन्य घटना के अनुभव को  हास्य-व्यंग्यात्मक शैली में अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए।

एक बार मैं अपने दोस्तों के साथ शिमला घूमने गया था | हम शिमला से 16 किलों मीटर आगे एक जगह कुफीर गए | कुफरी में बहुत बर्फ थी | रास्तों में चलने के लिए हम सब ने घोडों की सवारी ली | सारा दिन घूमने के बाद हम जब वापिस आने लगे , तब थोड़ी बर्फ़ पड़ना शुरू हो गई |

  हमें एक बस मिली , बस  की हालत देखने से बहुत खराब लग रही थी | बर्फ़ पड़ने के कारण हम उस बस में चल गए | थोड़ी आगे चलकर बस रुक गई , क्योंकि आगे बहुत बर्फ़ पड़ी हुई थी | सारे रास्ते बंद थे | बस जैसे थोड़ी चल रही थी ,, रुक जा रही थी | बस के टायर बर्फ़ में बहुत फिसल रहे थे | यह सब देख कर बहुत डर लग रहा था |

   बाहर के नजारे देखने में बहुत मज़ा आ रहा था | बाहर गाड़ियाँ , आदमी  सब फिसल रहे थे | हमारे बस के हालत भी कुछ ऐसे ही थे | हमारी बस एक घने जंगल में रुकी हुई थी | चारों तरफ़ पेड़-पेड़ थे | हम सब बस में बैठेकर हंसी मज़ाक कर रहे थे | बहुत मजा आ रहा था , सब आपस में मिलकर समय बिताया | धीरे-धीरे रास्ता साफ हुआ , हमारी बस चलने लगी | यह यात्रा हम सब के लिए बहुत रोचक थी |

Similar questions